पंजाब में प्रशासनिक बदलाव: दो वरिष्ठ IAS अधिकारियों का तबादला

चंडीगढ़। राजवीर दीक्षित
(Punjab Govt Reshuffles Two Senior IAS Officers) पंजाब सरकार ने एक महत्वपूर्ण प्रशासनिक फेरबदल करते हुए दो वरिष्ठ आईएएस अधिकारियों का तबादला किया है। इस बदलाव के तहत वरिंदर कुमार शर्मा को फूड, सिविल सप्लाई और उपभोक्ता मामलों का सचिव-कम-डायरेक्टर नियुक्त किया गया है। इससे पहले वे पंजाब हेल्थ सिस्टम कॉरपोरेशन के एम.डी. और स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के सचिव के रूप में सेवाएं दे रहे थे।

➡️ हमारे Video चैनल को देखने के लिए इस Line को Click करें, Follow करें व Like करें। आपको Updates मिलते रहेंगे।

वहीं, सुरभि मलिक, जो पंजाब ऊर्जा विकास एजेंसी (PEDA) की मुख्य कार्यकारी अधिकारी थीं, अब सचिव, उद्योग और व्यापार तथा पंजाब लघु उद्योग एवं निर्यात निगम के एम.डी. की जिम्मेदारी संभालेंगी।

हालांकि, फूड, सिविल सप्लाई और उपभोक्ता मामलों के मौजूदा सचिव-कम-डायरेक्टर पुनीत गोयल की नई तैनाती को लेकर अब तक कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है। इस प्रशासनिक फेरबदल को सरकार की रणनीतिक योजना के तहत एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है, जिससे विभिन्न विभागों के संचालन में सुधार की उम्मीद की जा रही है।