भाजपा का आरोप: पंजाब बोर्ड परीक्षा में AAP से जुड़े सवाल, शिक्षा प्रणाली के दुरुपयोग का दावा

चंडीगढ़। राजवीरदीक्षित

(BJP Alleges Bias in Punjab Board Exam Over AAP-Related Questions) पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड (PSEB) की 12वीं कक्षा की राजनीति विज्ञान परीक्षा के प्रश्न पत्र को लेकर बड़ा विवाद खड़ा हो गया है। भाजपा नेता विनीत जोशी ने आरोप लगाया है कि प्रश्न पत्र में आम आदमी पार्टी (AAP) से जुड़े सवाल पूछे गए हैं, जो छात्रों को एक राजनीतिक विचारधारा की ओर झुकाने का प्रयास है।

➡️ हमारे Video चैनल को देखने के लिए इस Line को Click करें, Follow करें व Like करें। आपको Updates मिलते रहेंगे।

भाजपा मुख्यालय में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में जोशी ने कहा कि यह शिक्षा प्रणाली के दुरुपयोग का मामला है। उन्होंने एक परीक्षा पत्र मीडिया को दिखाते हुए दावा किया कि इसमें AAP की स्थापना तिथि और उसकी नीतियों पर प्रश्न शामिल थे। उनका कहना था कि यदि राजनीतिक दलों से जुड़े प्रश्न पूछने की जरूरत थी, तो अन्य पुरानी और स्थापित पार्टियों जैसे कांग्रेस, अकाली दल या भाजपा से जुड़े सवाल भी पूछे जाने चाहिए थे।

🟨🟨🟨 कनाडा को मिला नया नेता: मार्क कार्नी बने प्रधानमंत्री

जोशी ने राज्य सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि शिक्षा मंत्री केवल पार्टी के वरिष्ठ नेताओं को खुश करने में लगे हुए हैं। उन्होंने मांग की कि इस मामले की उच्च स्तरीय जांच होनी चाहिए ताकि शिक्षा को राजनीति से दूर रखा जा सके।

वहीं, जब इस विषय पर आम आदमी पार्टी के प्रवक्ताओं से प्रतिक्रिया मांगी गई, तो उन्होंने कहा कि उन्हें इस बारे में कोई जानकारी नहीं है।

यह मुद्दा अब राजनीतिक विवाद का रूप ले चुका है और इससे पंजाब की शिक्षा प्रणाली की निष्पक्षता पर सवाल उठने लगे हैं।