ऊना। राजवीर दीक्षित
(Punjab Devotees Assault Home Guard on Traffic Duty in Himachal)हिमाचल प्रदेश के ऊना जिले में ट्रैफिक ड्यूटी पर तैनात एक होमगार्ड जवान पर पंजाब से आए श्रद्धालुओं ने हमला कर दिया। घटना रोटरी चौक के पास हुई, जब संतोकगढ़ चौक पर लगे जाम के कारण जवान यशपाल ने श्रद्धालुओं को रुकने का इशारा किया।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बाइक सवार श्रद्धालु रुकने को तैयार नहीं थे। तभी एक बाइक सवार ने रुककर जवान से बहस शुरू कर दी, जो देखते ही देखते हाथापाई में बदल गई। अन्य बाइक सवार श्रद्धालुओं ने भी हमला कर दिया और जवान को थप्पड़ मारे।
हिमाचल में होमगार्ड को पीटने का Video देखने के लिए इस Link को Click करें
मौके पर जुटी भीड़, श्रद्धालु फरार
मौके पर मौजूद लोगों ने किसी तरह होमगार्ड जवान को बचाया। इस घटना में जवान को हल्की चोटें आई हैं। वारदात के बाद आरोपी श्रद्धालु होशियारपुर और अंब की ओर भाग निकले।
🟨🟨🟨 डोनाल्ड ट्रंप का सख्त रुख: 41 देशों के नागरिकों की अमेरिका में एंट्री पर संभावित प्रतिबंध! जानें क्या है मामला
पुलिस ने दर्ज किया मामला
होमगार्ड जवान की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। बाबा बड़भाग सिंह होली मेले के दौरान बड़ी संख्या में श्रद्धालु नियमों की अनदेखी कर मालवाहक वाहनों और बाइक पर सफर कर रहे हैं, जिससे ट्रैफिक प्रबंधन चुनौती बन गया है।