जालंधर। राजवीर दीक्षित
(Shani Dev Idol Vandalized in Jalandhar Temple, Community Outraged)जालंधर के सोढ़ल रोड स्थित ऐतिहासिक थापड़ा बगीची मंदिर में आज सुबह एक शरारती युवक द्वारा शनिदेव महाराज की मूर्ति खंडित करने और मंदिर के पुजारी पर जानलेवा हमला करने की घटना से पूरे शहर में आक्रोश फैल गया है। यह घटना उस समय हुई जब मंदिर में श्रद्धालु नियमित दर्शन के लिए पहुंचे थे।
➡️ हमारे Video चैनल को देखने के लिए इस Line को Click करें, Follow करें व Like करें। आपको Updates मिलते रहेंगे।
मंदिर के पुजारी राजेन्द्र प्रसाद ने बताया कि युवक अचानक मंदिर में आया और बिना किसी उकसावे के दूसरे पुजारी पर हमला कर दिया। जब लोग शोर सुनकर इकट्ठे हुए तो उसने शनिदेव महाराज की मूर्ति को भी तोड़ दिया और एक और मूर्ति को खंडित कर दिया। गुस्साए श्रद्धालुओं ने आरोपी युवक को पकड़कर पीटा और पुलिस को सौंप दिया। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
Video देखें: नवविवाहिता से करते थे मार पिटाई, दवाईयों की खा ली “ओवरडोज”
इस घटना ने हिंदू समाज में गहरी नाराजगी पैदा कर दी है। सांझ माडल टाउन एसोसिएशन के प्रधान और समाजसेवी राजीव दुग्गल ने घटना की कड़े शब्दों में निंदा करते हुए इसे किसी आतंकी वारदात से कम नहीं बताया। उन्होंने कहा कि न्याय के देवता की मूर्ति को खंडित करना अत्यंत निंदनीय और असहनीय कृत्य है।
Video देखें: Veg खाने में निकल आया नॉनवेज,हो गया बवाल।
राजीव दुग्गल ने कहा कि यह घटना समाज का माहौल बिगाड़ने की साजिश हो सकती है और ऐसे शरारती तत्वों को बख्शा नहीं जाना चाहिए। उन्होंने सभी नागरिकों से आज शाम 4 बजे मंदिर परिसर में एकत्र होने की अपील की है ताकि एकजुटता दिखाई जा सके और प्रशासन पर उचित कार्रवाई का दबाव बनाया जा सके।
Video देखें: होगा प्रदर्शन, करेंगे घेराव : ….पूर्व विधानसभा स्पीकर के. पी.राणा को अल्टीमेटम, माफी मांगे।
दुग्गल ने पुलिस प्रशासन से निष्पक्ष जांच कर साजिश का पर्दाफाश करने की मांग की है। उन्होंने यह भी कहा कि समाज की धार्मिक भावनाओं से खिलवाड़ करने वाले किसी भी व्यक्ति को कानून के अनुसार कठोर दंड दिया जाना चाहिए।
इस अमानवीय घटना के विरोध में शहर में रोष की लहर दौड़ गई है और लोग न्याय की मांग को लेकर एकजुट हो रहे हैं।