रिपोर्ट: राजवीर दीक्षित, नंगल
(Over 800 Youth Apply for Rescue Training Under ‘Operation Abhyas’)पंजाब के रूपनगर के नंगल शहर में प्रशासन द्वारा बीबीएमबी कम्युनिटी हॉल,में आज ‘ऑपरेशन अभ्यास’ के अंतर्गत एक विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य नागरिकों, विद्यार्थियों, ग्राम एवं वार्ड डिफेंस समितियों के सदस्यों को आपातकालीन परिस्थितियों में राहत और बचाव कार्यों हेतु प्रशिक्षित करना था।
➡️ हमारे Video चैनल को देखने के लिए इस Line को Click करें, Follow करें व Like करें। आपको Updates मिलते रहेंगे।
इस अवसर पर एसडीएम सचिन पाठक (पीसीएस) ने युवाओं को प्रेरित करते हुए कहा कि हाल ही में प्रदेश ने युद्ध जैसे हालातों का सामना किया है, और ऐसे समय में प्रत्येक नागरिक का सजग व प्रशिक्षित होना समय की मांग है। उन्होंने युवाओं से अपील की कि वे सिविल डिफेंस वॉलंटियर्स के रूप में पंजीकरण कर देश की सेवा में भागीदार बनें।
Video देखें: नंगल डैम पर लगा दिया ताला, दम है तो बीबीएमबी करें कार्रवाई।
प्रशिक्षण के दौरान होम गार्ड्स, सिविल डिफेंस विभाग, फायर ब्रिगेड, रैड क्रॉस, एनसीसी, एनएसएस एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा प्राथमिक उपचार, CPR, अग्निशमन तकनीक एवं अन्य बचाव उपायों की व्यावहारिक जानकारी दी गई। इस प्रोग्राम के अंत तक 800 से ज्यादा नौजवानों ने आवेदन करने की जानकारी मिली है।
Video देखें: नंगल के कारोबारी का हो गया बड़ा नुकसान,BBMB दमकल विभाग नही पहुंच पाया।
कार्यक्रम में नंगल के डीएसपी कुलबीर सिंह संधू, बीडीपीओ श्रीमती इशान चौधरी, सिविल डिफेंस कमांडेंट श्री सुखबीर सिंह, एनसीसी अधिकारी श्री रंजीत सिंह सहित अनेक प्रशासनिक अधिकारी, स्कूल प्राचार्य, चिकित्सा अधिकारी एवं सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
Video देखें: बलोचिस्तान की प्रधानमंत्री ने पाकिस्तान को निचोड़ दिया।
खबर कुछ हट कर : छात्रों से लेबर का काम करवाने का वीडियो वायरल, आयोजन में अव्यवस्थाएं उजागर। ‘ऑपरेशन अभ्यास’ कार्यक्रम के दौरान नंगल में व्यवस्थागत खामियां सामने आईं। बताया जा रहा है कि स्कूल ऑफ एमिनॉस के छात्रों से लेबर की तरह कार्य लिया गया, जिसका वीडियो और तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो गईं। वायरल कंटेंट के बाद आयोजन पर सवाल उठने लगे और सोशल मीडिया पर आलोचनाओं की बाढ़ आ गई। गौरतलब है कि इस कार्यक्रम में स्थानीय विधायक एवं शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस को भी शामिल होना था, लेकिन वे किसी कारणवश उपस्थित नहीं हो सके। अंततः कार्यक्रम की अगुवाई एसडीएम सचिन पाठक ने की।