नहाते समय बड़ी वारदात, स्विमिंग पूल में डूबा नाबालिग, सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई घटना

The Target News

जालंधर । राजवीर दीक्षित

थाना लाबडा के अंतर्गत आते गांव नाहलां में रायल स्विमिंग पूल में नहाने गए 13 वर्षीय बच्चे की डूबने से मौत हो गई। मृतक की पहचान बस्ती दानिशमंदा के रहने वाले माधव के रुप में हुई है।

लाबडा पुलिस ने स्विमिंग पूल से शव को निकालकर सिविल अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए रखवाया।

माधव के पिता भीम बहादुर ने बताया कि माधव अपने दोस्त गनेश के साथ स्विमिंग पूल में नहाने गया था।

जब इस उपरांत घर नहीं लौटा तो वह गनेश के घर गए तो उसने बताया कि वह चार दोस्त स्विमिंग पूल में नहाने के लिए गए थे और वह जल्दी आ गया था लेकिन माधव उसके साथ नहीं आया, जिसके बाद परिवार स्विमिंग पूल में पहुंचे तो वहां उन्हें माधव का शव पानी से मिला।

Video देखने के लिए इस Line को Click करें। अवैध माइनिंग को लेकर अब इस नेता ने हिलाया प्रशासन।

शव मिलने के बाद घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने थाना पांच की पुलिस को सूचित किया लेकिन इलाका थाना लाबडा का था तो उन्होंने लाबडा पुलिस को सुचित किया।

थाना लाबडा के जांच अधिकारी एएसआई निरंजन सिंह ने स्विमिंग पूल के अंदर लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगाला तो पता चला कि माधव पानी में नहा रहा था कि बाद में वह पानी से बाहर आकर बैठ गया।

कुछ समय के बाद उसने नाचते हुए पानी में छलांग लगाई लेकिन वह पानी के ऊपर नहीं आया।

उसके साथ नहा रहे दोस्तों को उसके बारे में पता नहीं चला र वह नहाने के बाद कपड़े उठा कर घर चले गए।

➡️ इस Line को Click करके आप हमारे चैनल को Join कर सकते है।

उन्होंने बताया कि पीडि़त परिवार के बयान देने के हालात में नहीं था तो शव को पानी से निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल में रखवा दिया और पीडि़त परिवार के बयानों पर बनती कार्रवाई जरुर करेंगे।