नई दिल्ली । राजवीर दीक्षित
(Police Investigate Mysterious Death of MD Student Navdeep Singh) 2017 के नीट टॉपर पंजाब के श्री मुक्तसर साहिब निवासी डॉ. नवदीप सिंह (25) की रविवार को संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। उनका शव दिल्ली स्थित एक कमरे में मिला। नवदीप दिल्ली के मौलाना आजाद कॉलेज में रेडियोलॉजी विभाग से एमडी कर रहे थे। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी है।
बता दें कि नीट परीक्षा बैच 2017 में श्री मुक्तसर साहिब निवासी प्रिंसिपल गोपाल सिंह के बेटे नवदीप सिंह ने पूरे भारत में प्रथम रैंक हासिल की थी और अब वह रेडियो डायग्नोसिस में पढ़ाई कर रहे थे।
घटना की जानकारी मिलते ही नवदीप का पूरा परिवार दिल्ली पहुंच गया। नवदीप सिंह की मौत की खबर से परिवार के लोग गहरे सदमे में हैं। दिल्ली कॉलेज में उनकी मौत ने सभी को झकझोर कर रख दिया।