सिलसिलेवार भूकंप के झटकों से भारत समेत कई देश दहले, 53 लोगों की मौत

काठमांडू। राजवीर दीक्षित

(Nature’s Fury: A 7.0 Magnitude Earthquake Devastates Nepal, Leaving 53 Dead) नेपाल की घाटी में मंगलवार सुबह शक्तिशाली भूकंप के झटके महसूस किए गए। भूकंप के जोरदार झटकों 53 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 30 से ज्यादा घायल हैं।

एक घंटे के भीतर छह सिलसिलेवार भूकंप के जोरदार झटकों से नेपाल, तिब्बत, चीन और भारत के कई इलाकों में दहशत फैल गई।

➡️ दिन-दहाड़े महिला को बनाया बंधक,हुई लूटपाट, बड़ी वारदात सामने आई। Click at Link

नेपाल पुलिस के प्रवक्ता बिश्वा अधिकारी ने चीन की न्यूज एजेंसी शिन्हुआ को बताया कि देशभर की पुलिस को यह पता लगाने के लिए कहा गया है कि आखिर हुआ क्या है। नेपाल के राष्ट्रीय भूकंप निगरानी एवं अनुसंधान केंद्र के वरिष्ठ भूकंप विज्ञानी लोक बिजय अधिकारी ने भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 7.0 बताई है ।

➡️ हमारे Video चैनल को देखने के लिए इस Line को Click करें, Follow करें व Like करें। आपको Updates मिलते रहेंगे।

चीन में शिज़ांग स्वायत्त क्षेत्र के शिगात्से में डिंगरी काउंटी में मंगलवार को भूकंप के जोरदार झटके महसूस किए गए। चीन भूकंप नेटवर्क केंद्र (सीईएनसी) के अनुसार मंगलवार सुबह 9:05 बजे (बीजिंग समय) महसूस किए गए भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 6.8 मापी गई। भूकंप का केंद्र 10 किलोमीटर की गहराई में 28.5 डिग्री उत्तरी अक्षांश और 87.45 डिग्री पूर्वी देशांतर में था।