अमृतसर । राजवीर दीक्षित
(Amritsar’s Chaos: Rumors of a Bomb Explode After Radiator Fiasco at Local Police Station) पंजाब के अमृतसर में एक और पुलिस चौकी धमाके की आवाज से दहल गई। यह धमाके की आवाज गुरुवार रात करीब 8 बजे सुनाई दी।
पुलिस ने कहा कि यह बम धमाका नहीं था, उनके एक पुलिसकर्मी की कार का रेडिएटर फटा है। दूसरी तरफ विदेश में बैठे आतंकी संगठन ने इसे बम धमाका बताते हुए पोस्ट वायरल कर दिया। पुलिस ने बयान जारी कर लोगों से शांत रहने की अपील की।
➡️ Video: आभूषण विक्रेता पर हमला, तीन उंगलियां कट गईं, मामला हिमाचल के बद्दी का, सीसीटीवी फुटेज आया सामने
अमृतसर की गुमटाला चौकी पर रात करीब 8 बजे यह घटना हुई। एसीपी शिवदर्शन सिंह ने जानकारी दी कि चौकी में सभी लोग अपना काम कर रहे थे, एएसआई हरजिंदर सिंह भी चौकी के अंदर बैठकर काम कर रहे थे। तभी करीब 8 बजे मौके से धमाके की आवाज सुनाई दी। जब सभी लोग बाहर आए तो देखा कि एएसआई तजिंदर सिंह की कार 2008 मॉडल जेन एस्टिलो के नीचे धमाका हुआ है।
➡️ हमारे Video चैनल को देखने के लिए इस Line को Click करें, Follow करें व Like करें। आपको Updates मिलते रहेंगे।
जांच में पता चला कि कार का रेडिएटर फटा हुआ था। उनके रेडिएटर से कूलेंट भी लीक हो गया था और कार का अगला शीशा भी टूटा हुआ था। एसीपी शिवदर्शन ने किसी भी घटना से इनकार करते हुए कहा कि इस संबंध में अफवाह फैलाई जा रही है, इसलिए उन्होंने सभी को अफवाहों से दूर रहने की सलाह दी है।