फर्जी डिग्री गिरोह का भंडाफोड़, डिमांड के हिसाब से करते थे डिग्री तैयार, दो गिरफ्तार

जालंधर । राजवीर दीक्षित

(Jalandhar Police Unveils Major Fake Degree Scam) जालंधर पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए एक ऐसे गिरोह का पर्दाफाश किया है, जो लोगों को उनकी मांग के अनुसार फर्जी डिग्रियां बनाकर देता था और मनचाही कीमत वसूल करता था। इस गिरोह के सदस्यों के देश के कई राज्यों में सक्रिय होने की आशंका जताई जा रही है।

डीसीपी आदित्य ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस ने रविवार को दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जो जालंधर से इस गिरोह का संचालन कर रहे थे। पुलिस ने आरोपियों के पास से 196 फर्जी डिग्रियां, 53 स्टांप, 16 पासपोर्ट, छह लैपटॉप, तीन प्रिंटर, एक स्टांप बनाने की मशीन और आठ मोबाइल फोन बरामद किए हैं।

डीसीपी ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ की जा रही है, जिससे कई अन्य जानकारियां मिलने की उम्मीद है। इस गिरोह का नेटवर्क पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, उत्तर प्रदेश समेत दस राज्यों में फैला होने की आशंका है।

➡️ देखें Video: विश्व ‘टूरिज्म डे’ पर सीनियर पत्रकार गुरप्रीत ग्रेवाल ने देखें किस तरह सिखाई जीवन जीने की कला। आप भी शामिल हो अपने अपने परिवार के साथ इस मुहिम में।

पुलिस ने ग्रीन पार्क स्थित कोठी नंबर 96ए पर छापा मारकर पुष्कर गोयल (फत्तू ढींगा, कपूरथला) और वरिंदर कुमार को गिरफ्तार किया।

यहां से इंजीनियरिंग, मेडिकल, मैनेजमेंट समेत कई कोर्स की फर्जी डिग्रियां बरामद की गई हैं। पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी है कि इन आरोपियों ने किस-किस व्यक्ति को फर्जी डिग्री दी है और क्या इनका किसी शिक्षण संस्थान के साथ संबंध था।

जालंधर पुलिस की इस कार्रवाई ने फर्जी डिग्री के कारोबार में एक बड़ा झटका दिया है, और उम्मीद है कि इससे जुड़े अन्य आरोपियों का भी जल्द ही पर्दाफाश होगा।