हिमाचल में कांग्रेस ने खेला बावा और पुष्पेंद्र पर दांव, लड़ेंगे चुनाव।

The Target News

शिमला । राजवीर दीक्षित

हिमाचल में कांग्रेस हाईकमान ने तीन में से दो विधानसभा सीटों पर उप चुनाव के लिए सोमवार को टिकटों का ऐलान कर दिया है।

पार्टी ने हमीरपुर से डा. पुष्पेंद्र वर्मा और नालागढ़ से बावा हरदीप सिंह को प्रत्याशी बनाया है, जबकि देहरा सीट पर टिकट को अभी होल्ड रखा गया है।

हमीरपुर और नालागढ़ में दोनों प्रत्याशी साल 2022 के विधानसभा चुनाव में भी पार्टी टिकट पर चुनाव लड़ चुके हैं। हमीरपुर में डॉ. पुष्पेंद्र और बीजेपी के आशीष शर्मा में मुकाबला होगा।

कांग्रेस द्वारा दो टिकट के ऐलान के बाद नालागढ़ में बावा हरदीप सिंह और बीजेपी के केएल ठाकुर में मुकाबला हो गया है। हमीरपुर में बीजेपी के आशीष शर्मा और कांग्रेस के डॉ. पुष्पेंद्र के बीच कॉटेस्ट है।

➡️ Himachal ऊना के कस्बा मैहतपुर के ट्रेवल एजेंट का कारनामा देखो Video इस लाइन को Click करें ।

डॉ. पुष्पेंद्र 2022 के आम चुनाव में निर्दलीय आशीष शर्मा से 12,899 मतों के अंतर से चुनाव हार गए थे। तब आशीष शर्मा को 25916 वोट, डॉ. पुष्पेंद्र को 13017 वोट और बीजेपी के नरेंद्र ठाकुर को 12794 वोट मिले थे। आशीष शर्मा ने बीते 23 मार्च को बीजेपी ज्वाइन की और पार्टी ने उन्हें हमीरपुर से प्रत्याशी बनाया है।

बावा हरदीप पिछला चुनाव 13264 मतों के अंतर से केएल ठाकुर से हारे थे। तब निर्दलीय केएल ठाकुर को 33427 वोट, बावा हरदीप को 20163 और बीजेपी के लखविंदर राणा को 17273 वोट मिले थे। कांग्रेस ने नालागढ़ से बावा हरदीप सिंह को दूसरी बार टिकट दिया है।

➡️ इस Line को Click (क्लिक) करके आप हमारे चैनल को Join कर सकते है।