सीएम भगवंत मान का मिशन 13-0! पंजाब आ रहे हैं अरविंद केजरीवाल, इस हल्के में करेंगे रोड शो

The Target News

चंडीगढ़ । राजवीर दीक्षित

पंजाब के सीएम भगवंत मान का मिशन 13-0 रफ्तार पकड़ चुका है। मिशन को और रफ्तार देने के लिए आप सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल वीरवार को पंजाब आएंगे।

इस दौरान वह अमृतसर में चुनावी कैंपेन को धार देंगे। इससे पहले वह गोल्डन टेंपल में माथा टेकने जाएंगे।

साथ ही शाम को छह बजे रोड शो करेंगे। रोड शो में सीएम भगवंत मान भी उनके साथ मौजूद रहेंगे।

अब चुनाव में रह गए 15 दिन शेष

पंजाब में चुनाव को 15 दिन ही शेष रह गए हैं। एक जून को मतदान होना है।

ऐसे में जब राज्य में सियासी पारा चढऩे के आसार हैं।

अरविंद केजरीवाल के जेल से बाहर आते ही उन्होंने दिल्ली में जबरदस्त रोड शो, शक्ति प्रदर्शन किया जा रहा है। लोगों में आप को लेकर काफी उत्साह देखने को मिल रहा है।

जेल से बाहर आने के बाद भले ही अरविंद केजरीवाल का यह पंजाब में पहला दौरा है, लेकिन जब वह जेल में थे तो भी चुनाव को लेकर हमेशा रणनीति बनाते रहते थे।

इतना ही नहीं पंजाब सीएम भगवंत मान ने करीब एक महीने में उनसे दो बार चुनाव को लेकर जेल में जाकर मीटिंग की है।

साथ ही उन्हें राज्य समेत पूरे देश के राजनीतिक माहौल के बारे में जानकारी दी थी। पंजाब सरकार जनवरी में चुनावी मोड में आ गई थी।

आप सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल और भगवंत मान की तरफ से सभी लोकसभा हलकों में विकास रैलियां की गई थी।

इसमें करोड़ों रुपये के डेवलपमेंट प्रोजेक्टों की शुरुआत की गई थी।

इसी बीच लोगों के घर के लिए घर पर राशन की डिलीवरी, प्लाटों के लिए एनओसी खत्म करने व दस लाख लोगों के राशन कार्ड तक बहाल किए गए थे।