Goodbye to Toll Booths: टोल पर अब नहीं लगानी पड़ेगी लाइन, टोल टैक्स को लेकर NHAI ने दिया बड़ा अपडेट

दिल्ली । राजवीर दीक्षित

(Say Goodbye to Toll Booths on the Dwarka Expressway) हाईवे पर आमतौर पर टोल टैक्स के लिए लंबी-लंबी लाइनों में इंतजार करना पड़ता है। लेकिन अब NHAI ने इस समस्या का समाधान निकाल लिया है। अब आपको हाइवे पर रुकने की जरूरत नहीं पड़ेगी। टोल खुद-ब-खुद आपके अकाउंट से कट जाएगा। यह सुविधा द्वारका एक्सप्रेसवे पर शुरू की जाएगी, जो देश का पहला मल्टी लेन फ्री फ्लो (MLFF) हाइवे बनेगा।

कैसे काम करेगा टोल सिस्टम?
द्वारका एक्सप्रेसवे पर कोई टोल प्लाजा नहीं होगा। यहां टोल सेंसर लगाए जाएंगे, जो आपकी गाड़ी की जानकारी इकट्ठा करेंगे। यह डेटा इलेक्ट्रॉनिक टोल पेमेंट सिस्टम में सेव होगा, और आपके बैंक खाते या फास्टैग से टोल खुद-ब-खुद कट जाएगा। इसके लिए टोल कलेक्टर की आवश्यकता नहीं होगी। जो बैंक NHAI को सबसे ज्यादा राजस्व देगा, उसे यह कॉन्ट्रैक्ट दिया जाएगा।

➡️ Video देखें: …लो जी काबू आ गया नकली पनीर, CID व पुलिस ने पकड़ी पंजाब नम्बर की गाड़ी। इस Line को क्लिक करें 

केवल 1 टोलिंग पॉइंट
द्वारका एक्सप्रेसवे की लंबाई 28 किलोमीटर होगी, और इस पूरे एक्सप्रेसवे पर केवल 1 टोलिंग पॉइंट होगा। यह पॉइंट दिल्ली-गुरुग्राम बॉर्डर के पास, दिल्ली से 9 किलोमीटर दूर होगा। यहां यात्रियों को टोल का भुगतान करने के लिए रुकना होगा। इसके बाद, पूरे हाइवे पर टोल सेंसर होंगे, जो फास्टैग के जरिए टोल काटेंगे।

बैंक को मिलेगा कॉन्ट्रैक्ट
सरकार ने अभी तक द्वारका एक्सप्रेसवे के टोल टैक्स की राशि का खुलासा नहीं किया है। यह टोल कितना होगा, इसका ऐलान होना बाकी है। बैंकों को टोल टैक्स के लिए 3 साल का कॉन्ट्रैक्ट दिया जाएगा।