The Target News
चंडीगढ़ । राजवीर दीक्षित
मोहाली के महाराजा रणजीत सिंह सशस्त्र बल प्रिपरेटरी इंस्टीट्यूट के दो और माई भागो सशस्त्र बल प्रिपरेटरी इंस्टीट्यूट फॉर गर्ल्स के दो कैडेट्स भारतीय वायुसेना में कमीशन प्राप्त अधिकारी बन गए हैं।
तरनतारन के रहने वाले फ्लाइंग ऑफिसर कंवरनूर सिंह फाइटर पायलट के तौर पर फ्लाइंग ब्रांच में शामिल होंगे, जबकि अमृतसर के रहने वाले फ्लाइंग ऑफिसर अनीश पांडे हेलीकॉप्टर पायलट के तौर पर फ्लाइंग ब्रांच में शामिल होंगे।
➡️ विदेश से आया वीडियो हिमाचल में हो गया बवाल, देखो एक ट्रेवल एजेंट का कमाल, Video देखने के लिए इस Line को Click करें।
शिक्षा शाखा में शामिल होने वाली फ्लाइंग ऑफिसर हररूप कौर पंजाब पुलिस में हेड कांस्टेबल की बेटी हैं, जबकि रसद शाखा में शामिल होने वाली फ्लाइंग ऑफिसर निवेदिता सैनी पठानकोट की रहने वाली हैं और जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान के प्रिंसिपल की बेटी हैं।
➡️ इस Line को Click (क्लिक) करके आप हमारे चैनल को Join कर सकते है।
डुंडीगल में वायु सेना अकादमी में आयोजित ग्रेजुएशन परेड के दौरान कैडेट्स को उनके ब्रेवेट और बैज प्रदान किए गए। उनकी यह नियुक्ति पंजाब वासियों के फक्र की बात है।