मोहाली । राजवीर दीक्षित
(Four-Story Building Collapses in Mohali, Rescue Operations Underway) मोहाली में शनिवार शाम को चार मंजिला बिलिडंग गिर गई। मलबे में 5 लोग दब गए। मसबे में से एक लड़की को बाहर निकाला गया है। उसे उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया है। NDRF ने इसकी पुष्टि की है।
घायल लड़की की हालत के बारे में औपचारिक जानकारी नहीं मिली है। मौके पर NDRF के साथ आर्मी की टीमें रेस्क्यू ऑपरेशन चला रही हैं। घटना स्थल पर JCB मशीनों की मदद से मलबा हटाया जा रहा है।
➡️ Video: हिमाचल में नौकरियों को लेकर सरकार की बड़ी तैयारी। Link Click
घटना गुरुद्वारा सोहाना साहिब के पास शाम करीब 4:30 बजे हुई। लोगों के मुताबिक इस चार मंजिला बिल्डिंग की 3 मंजिलों पर PG और ग्राउंड फ्लोर में जिम चल रहा था। इसके बगल में बेसमेंट की खुदाई चल रही थी, जिससे बिल्डिंग की नींव कमजोर हो गई और वह गिर गई।
➡️ Video: Una पुलिस के काबू आया चिट्टा कारोबारी। Click link
जिस वक्त बिल्डिंग गिरी, उस वक्त जिम के खुले होने की सूचना है। ऐसे में मलबे में जिम में आए लोगों के दबे होने की आशंका जताई जा रही है। हालांकि अभी इस बारे में औपचारिक पुष्टि नहीं हुई है। प्रशासन जिम प्रबंधकों से संपर्क कर रहा है।
मोहाली की SDM दमनदीप कौर ने बताया कि स्थानीय लोग करीब 15 लोगों के दबे होने के बारे में बता रहे थे।
वहीं आनंदपुर साहिब से सांसद मालविंदर कंग ने कहा कि ऐसा पता लगा कि यहां जिम था, जहां युवा एक्सरसाइज करने आते थे। अभी यह क्लियर नहीं हुआ कि उस वक्त इसमें कोई था या नहीं। अभी टीमें रेस्क्यू में लगी हुई हैं।