नई दिल्ली । राजवीर दीक्षित
(Delhi to Amritsar Bullet Train: A Journey of Just 2 Hours Awaits) दिल्ली से अमृतसर के बीच बुलेट ट्रेन परियोजना ने गति पकड़ ली है। केंद्र सरकार ने इस हाई स्पीड रेल लाइन के लिए पंजाब और हरियाणा के करीब 321 गांवों से भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया आरंभ कर दी है। यह बुलेट ट्रेन 465 किलोमीटर की दूरी को महज 2 घंटे में तय करेगी, जिससे यात्रियों को तेजी से यात्रा करने का एक नया विकल्प मिलेगा।
सर्वे की तेज़ी और भूमि अधिग्रहण केंद्र सरकार द्वारा चलाए जा रहे सर्वे कार्य में तेजी लाई गई है। इस परियोजना के तहत, दिल्ली से अमृतसर के बीच चंडीगढ़ समेत 15 स्टेशनों पर ट्रेन रुकेगी। बुलेट ट्रेन की अधिकतम गति 350 किलोमीटर प्रति घंटा होगी, जबकि इसकी औसत गति 250 किलोमीटर प्रति घंटा रहने की उम्मीद है। एक बार में लगभग 750 यात्री इस ट्रेन में सफर कर सकेंगे।
➡️ Video:चोरी की मंशा से मकान के अंदर घुसने की कोशिश कर रहे चोर की देखे क्या हालत की लोगो ने।
पंजाब के जिलों में भूमि अधिग्रहण प्राप्त जानकारी के अनुसार, पंजाब के विभिन्न जिलों में भूमि अधिग्रहण किया जाएगा। इसमें मोहाली के 39, जालंधर के 49, लुधियाना के 37, अमृतसर के 22, फतेहगढ़ साहिब के 25, कपूरथला के 12 और तरनतारन व रूपनगर जिले के एक-एक गांव शामिल हैं।
➡️ Well Done : कोशिश करने वालो की कभी हार नही होती। Video देखने के लिए इस Line को क्लिक करें
किसानों को उनकी भूमि के लिए कलेक्टर रेट से पांच गुना अधिक राशि दी जाएगी, जिससे उन्हें उचित मुआवजा मिल सके।
किसानों की सहभागिता इस परियोजना को सफल बनाने के लिए आईआईएमआर एजेंसी द्वारा किसानों के साथ बैठकों का दौर जारी है। इस प्रक्रिया में किसानों की चिंताओं और सुझावों को ध्यान में रखा जा रहा है, ताकि सभी पक्षों का सहयोग सुनिश्चित किया जा सके।