कनाडा ने बदले वर्क परमिट के नियम, भारतीय छात्रों को मिलेगा सीधा लाभ

नई दिल्ली। राजवीर दीक्षित
(Canada Revises Work Permit Rules, Indian Students to Benefit)कनाडा सरकार ने अंतरराष्ट्रीय छात्रों के लिए पोस्ट-ग्रेजुएशन वर्क परमिट (PGWP) से जुड़े नियमों में बड़ा बदलाव किया है। इमिग्रेशन, रिफ्यूजी और सिटीजनशिप कनाडा (IRCC) द्वारा जारी नई गाइडलाइंस के अनुसार, अब PGWP के लिए योग्य प्रोग्रामों की सूची में संशोधन कर 119 नए शैक्षणिक क्षेत्रों को जोड़ा गया है जबकि 178 पुराने क्षेत्रों को सूची से हटा दिया गया है। ये नियम 25 जून 2024 से लागू हो गए हैं।

➡️ हमारे Video चैनल को देखने के लिए इस Line को Click करें, Follow करें व Like करें। आपको Updates मिलते रहेंगे।

इस बदलाव का उद्देश्य शिक्षा और कनाडा के श्रम बाजार की जरूरतों को आपस में जोड़ना है। अब कुल 920 कार्यक्रम PGWP के लिए पात्र हैं। यह फैसला विशेष रूप से उन छात्रों पर असर डालेगा जो गैर-डिग्री प्रोग्राम में दाखिला ले रहे हैं और 1 नवंबर 2024 या उसके बाद स्टडी परमिट के लिए आवेदन करेंगे।

Video देखें: महिला ने रेलगाड़ी की पटरी पर दौड़ाई कार।

IRCC ने ट्रांसपोर्ट, पर्यावरण अध्ययन और सोलर एनर्जी जैसे क्षेत्रों को सूची से हटा दिया है, जबकि वेटरनरी मेडिसिन, डेंटल केयर, कैबिनेट मेकिंग और कंस्ट्रक्शन प्रोजेक्ट मैनेजमेंट जैसे रोजगार-उन्मुख कार्यक्रमों को जोड़ा गया है। शिक्षा के क्षेत्र में पहली बार ‘जीव विज्ञान शिक्षक प्रशिक्षण’ और ‘फ्रेंच भाषा शिक्षक प्रशिक्षण’ जैसे कोर्स शामिल किए गए हैं।
STEM श्रेणी में आर्किटेक्चर और लैंडस्केप डिज़ाइन जैसे प्रोग्राम अब योग्य माने जाएंगे।

Video देखें: लो जी फ़र्टिलाइज़र कंपनी की रेवन्यू विभाग के रिकॉर्ड से गायब हो गई 15 एकड़ व 45 करोड़ की जमीन।

हालांकि, भाषा दक्षता अभी भी जरूरी शर्त रहेगी—गैर-यूनिवर्सिटी ग्रेजुएट्स को CLB/NCLC लेवल 5, और यूनिवर्सिटी ग्रेजुएट्स को CLB/NCLC लेवल 7 प्राप्त करना होगा। फ्लाइट स्कूल ग्रेजुएट्स को इसमें छूट दी गई है।