चंडीगढ़ पुलिस को नई कमान : सागर प्रीत हूडा बने नए DGP

चंडीगढ़। राजवीर दीक्षित
(Sagar Preet Hooda Appointed New DGP of Chandigarh)केंद्र सरकार ने चंडीगढ़ के नए पुलिस महानिदेशक (DGP) के रूप में डॉ. सागर प्रीत हूडा की नियुक्ति की है। 1997 बैच के वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी हूडा, इससे पहले दिल्ली पुलिस में विशेष पुलिस आयुक्त (इंटेलिजेंस) के पद पर कार्यरत थे। अब वह चंडीगढ़ में बतौर DGP कमान संभालेंगे।

➡️ हमारे Video चैनल को देखने के लिए इस Line को Click करें, Follow करें व Like करें। आपको Updates मिलते रहेंगे।

डॉ. हूडा मीडिया, महिला व बाल सुरक्षा, और उत्तर-पूर्वी मामलों की पुलिस इकाइयों में सक्रिय भूमिका निभा चुके हैं। उनकी नियुक्ति को प्रशासनिक स्तर पर एक रणनीतिक कदम माना जा रहा है।


इस बीच, पूर्व DGP सुरेंद्र यादव का कार्यकाल कई चर्चाओं में रहा। SHO के पद पर सब-इंस्पेक्टर की नियुक्ति से लेकर डीएसपी और अन्य पुलिसकर्मियों पर एफआईआर दर्ज कराने तक, उनके फैसलों ने पुलिस महकमे में अंदरूनी तनाव को उजागर किया। उनके खिलाफ ही कुछ अधिकारियों द्वारा केंद्र को चिट्ठी भेजे जाने का मामला भी सुर्खियों में रहा।

Video देखें : BBMB पर पंजाब का ब्रेक,CISF तैनाती पर बड़ी अपडेट।

Video देखें : अब जिला रूपनगर नही शामिल होगा उड़ते पंजाब में।