चंडीगढ़ । राजवीर दीक्षित
(CM Bhagwant Mann Weighs In on Amritpal Singh’s Party Ambitions) अमृतपाल सिंह की नई पार्टी को लेकर सीएम भगवंत मान का बड़ा बयान सामने आया है. मुख्यमंत्री ने कहा कि पार्टी बनाने का अधिकार सभी को है लेकिन पार्टी का एजेंडा क्या है और लोगों को वह एजेंडा पसंद है या नहीं यह लोगों की इच्छा है. पंजाब की धरती पर सब कुछ उग सकता है, लेकिन नफरत के बीज नहीं उगेंगे.
बता दें कि आज मुख्यमंत्री भगवंत मान ने पंजाब के शाही शहर पटियाला के ऐतिहासिक किला मुबारक में राज्य के पहले लग्जरी होटल रनवास पैलेस का उद्घाटन किया है. मुख्यमंत्री भगवंत मान ने आज (बुधवार) इसका उद्घाटन किया। यह होटल अपने आप में कला और संस्कृति का एक नया उदाहरण है।
➡️ वारदात से दहला इलाका, सरेआम चली तलवारे, हाकिया, गाड़ी तोड़ी उठा ले गए युवक को।
यह 18वीं सदी का किला है। इसमें पंजाब की समृद्ध विरासत साफ नजर आएगी। इसके मूल स्वरूप से कोई छेड़छाड़ नहीं की गयी है. साथ ही लोग इसकी ऑनलाइन बुकिंग भी कर सकेंगे. इसके साथ ही अब कपूरथला के राजा का महल भी विकसित किया जा रहा है। इस होटल का नाम ‘द रणवास पैलेस’ है, यहां पटियाला महाराजा की रानियां रुका करती थीं।