CM Residence को लेकर आया अहम फैसला, क्यों रिस्क लेने के मूड में नहीं है आप सरकार, पढ़ें

The Target News

चंडीगढ़ । राजवीर दीक्षित

जनहित में बड़े फैसले लेने के लिए जाने जाते सीएम भगवंत मान सरकार ने ऐलान किया है कि सीएम रेजीडेंस अब जालंधर में बनेगा। सीएम भगवंत मान जालंधर के दीप नगर क्षेत्र में किराए के मकान में सपरिवार रहेंगे।

उन्होंने नेत्रहीन लोगों के लिए भी बस यात्रा फ्री कर देने की घोषणा की। लोकसभा चुनावों में आशानुरुप परिणाम न आने के बाद सीएम लगातार मंथन कर रहे हैं।

लोकसभा के तुरंत बाद अब जालंधर वेस्ट उप चुनाव ऐलान किए जाने के कारण अब सीएम भगवंत मान चाहते हैं कि वे किसी भी रिस्क के मूड में नहीं है।

➡️ Himachal ऊना के कस्बा मैहतपुर के ट्रेवल एजेंट का कारनामा देखो Video इस लाइन को Click करें ।

जालंधर वेस्ट उप चुनाव के मद्देनजर सीएम मान जालंधर में बैठकर पंजाब के चहुमुखी विकास के कार्य करेंगे।
सूत्रों के अनुसार सीएम भगवंत सिंह मान अब चुनाव संपन्न होने तक जालंधर कैंट के दीप नगर में किराए के मकान में रहेंगे।

उनकी पत्नी डा. गुरप्रीत कौर और बहन मनप्रीत कौर भी उनके साथ रहेंगी।

सीएम मान जल्द ही दीप नगर में शिफ्ट हो जाएंगे। यह फैसला चंडीगढ़ में हुई बैठक के बाद लिया गया है।

चर्चा है कि उनका नया ठिकाना सिर्फ उपचुनाव तक एक महीने के लिए नहीं बल्कि 2027 के विधानसभा चुनाव तक रहेगा।

मिली जानकारी के अनुसार सीएम मान हफ्ते में तीन दिन इसी घर में मौजूद रहेंगे।

➡️ इस Line को Click (क्लिक) करके आप हमारे चैनल को Join कर सकते है।

ऐसा इसलिए किया जा रहा है, क्योंकि इससे दोआबा और माझा इलाके के नेताओं और लोगों के साथ वह नजदीकी संपर्क में रहेंगे। सरकार आप के द्वार कार्यक्रम को भी इससे बढ़ावा मिलेगा।