ENO पीने वालों के लिए बड़ा अलर्ट: जान ले सारी जानकारी नही तो पछताना पड़ेगा।

नई दिल्ली। राजवीर दीक्षित
(Fake ENO Factory Busted in Delhi)दिल्ली के रोहिणी स्थित कंझावला इलाके में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां नकली ENO और All Out बनाने वाली फैक्ट्री का खुलासा हुआ है। एसिडिटी और गैस से राहत पाने के लिए जिस ENO को लाखों लोग रोजाना इस्तेमाल करते हैं, वही अब शक के घेरे में है।

➡️ हमारे Video चैनल को देखने के लिए इस Line को Click करें, Follow करें व Like करें। आपको Updates मिलते रहेंगे।

पुलिस ने इस अवैध फैक्ट्री से करीब 20,000 नकली ENO पाउच, 19,200 डिब्बियां और 5,000 खाली All Out रिफिल जब्त किए हैं। यह फैक्ट्री लंबे समय से सक्रिय थी और इसका खुलासा होने से आम लोगों की सेहत पर बड़ा खतरा उजागर हुआ है।

Video देखें: युद्ध नशों के विरुद्ध मुहिम को कामयाब करने खुद मैदान में उतरे प्रधान हरजीत जीता।

पुलिस ने मौके से बड़ी मात्रा में मशीनें, कच्चा माल और पैकेजिंग सामग्री भी बरामद की है। यह मामला ना सिर्फ उपभोक्ताओं की सुरक्षा को लेकर चिंता पैदा करता है, बल्कि मिलावटखोरी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जरूरत को भी रेखांकित करता है। जांच अभी जारी है और जल्द ही और भी खुलासे हो सकते हैं।

Video देखें: नशो को लेकर मंत्री हरजोत बैंस के सामने किया नुक्कड़ नाटक।

Video देखें: BBMB के खिलाफ CM भगवंत मान के बेबाक बोल।