डेरा ब्यास की संगत के लिए खुशखबरी: 1 मई से होंगे अब यह विशेष प्रबंध, जान ले सारी जानकारी।

जालंधर। राजवीर दीक्षित
(Special Trains for Dera Beas Satsang from May 1)डेरा राधा स्वामी ब्यास में मई महीने के दौरान होने वाले विशाल सत्संग समागमों को ध्यान में रखते हुए रेल विभाग ने श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए विशेष रेलगाड़ियों की घोषणा की है। यह विशेष व्यवस्था 1 मई से प्रभावी होगी और पूरे महीने में कुल 4 स्पेशल ट्रेनें चलाई जाएंगी।

➡️ हमारे Video चैनल को देखने के लिए इस Line को Click करें, Follow करें व Like करें। आपको Updates मिलते रहेंगे।

इन ट्रेनों का संचालन प्रमुख रूप से हज़रत निज़ामुद्दीन और सहारनपुर रेलवे स्टेशनों से किया जाएगा। ट्रेन नंबर 04451 हज़रत निज़ामुद्दीन से 1 और 15 मई को शाम 7:40 बजे रवाना होगी और अगले दिन ब्यास पहुंचेगी। वापसी में ट्रेन नंबर 04452 को 4 और 18 मई को रात 8:35 बजे चलाया जाएगा, जो सुबह 4 बजे दिल्ली वापस पहुँचेगी।

Video देखें: एक ही बिल्डिंग में चलते थे, ठेका, थाना व स्कूल।

वहीं ट्रेन नंबर 04565 सहारनपुर से 2, 9 और 16 मई को रात 8:50 बजे रवाना होगी और तड़के 2:15 बजे ब्यास पहुंचेगी। वापसी में ट्रेन नंबर 04566 को 4, 11 और 18 मई को दोपहर 3 बजे ब्यास से रवाना किया जाएगा और यह रात 8:20 बजे सहारनपुर पहुंचेगी।

Video देखें: दियोटसिद्ध मंदिर में नोटों की बरसात करने वाला बाबा पहुंचा,माता चिंतपूर्णी मंदिर दरबार।

इन विशेष ट्रेनों का ठहराव यमुनानगर-जगाधरी, जगाधरी वर्कशॉप, अंबाला कैंट, लुधियाना और जालंधर सिटी स्टेशनों पर भी होगा। यह कदम हजारों श्रद्धालुओं की आवाजाही को सरल बनाने की दिशा में एक सराहनीय प्रयास है। रेल विभाग की इस पहल से डेरा ब्यास में श्रद्धा और सेवाभाव से जुड़ने वालों को बड़ी राहत मिलेगी।

Video देखें: डॉक्टर की लापरवाही के कारण लोगों ने दिया प्रशासन को “अल्टीमेटम “

Video देखें: हिमाचल की धरती से सिख जथेबंदियो का ऐलान।