क्रेडिट कार्ड यूजर्स को झटका! आरबीआई ने बदला क्रेडिट कार्ड बिल पेमेंट का तरीका, जानें

The Target News

नई दिल्ली । राजवीर दीक्षित

यदि आप क्रेडिट कार्ड यूजर्स हैं तो आपको झटका लग सकता है।

1 जुलाई से कुछ प्लेटफार्म के जरिए क्रेडिट कार्ड बिल पेमेंट में मुश्किल हो सकती है।

क्रेड (सीआरईडी), फोनपे, बिलडेस्क जैसे कुछ प्रमुख फिनटेक हैं, जिन पर आरबीआई के नए नियमों का असर पड़ सकता है।

केंद्रीय बैंक ने निर्देश दिया है कि 30 जून के बाद सभी क्रेडिट कार्ड पेमेंट भारत बिल पेमेंट सिस्टम यानी बीबीपीएस (बीबीपीएस) के माध्यम से प्रोसेस की जानी चाहिए।

रिपोर्ट के मुताबिक, अब तक 2 करोड़ क्रेडिट कार्ड जारी करने वाले एचडीएफसी बैंक, 1.7 करोड़ क्रेडिट कार्ड जारी करने वाले आईसीआईसीआई बैंक और 1.4 करोड़ क्रेडिट कार्ड जारी करने वाले एक्सिस बैंक ने बीबीपीएस एक्टिवेट नहीं किया है।

इन बैंकों ने अभी तक निर्देशों का पालन नहीं किया है।

सीआरईडी और फोनपे जैसे फिनटेक, जो पहले से ही बीबीपीएस के सदस्य हैं, वे भी 30 जून के बाद उनके लिए क्रेडिट कार्ड ड्यूज पर पेमेंट की प्रक्रिया नहीं कर पाएंगे।

विदेश पढ़ने जाने की इच्छा न रहे अधूरी तो यह काम करो जरूरी, Max Education देखें Live.

बीबीपीएस पर केवल 8 बैंकों के क्रेडिट कार्ड हैं लाइव

पेमेंट इंडस्ट्री ने डेडलाइन को 90 दिनों तक बढ़ाने की मांग की है। अभी तक केवल 8 बैंकों ने बीबीपीएस पर

बिल पेमेंट एक्टिवेट किया है, जबकि कुल 34 बैंकों को क्रेडिट कार्ड जारी करने की अनुमति है।

प्रेमी जोड़े ने नहर में छलांग लगा कर आत्महत्या करने की कोशिश का वीडियो ।

क्या है बीबीपीएस

भारत बिल पेमेंट सिस्टम बिल पेमेंट का इंटीग्रेटेड सिस्टम है, जो ग्राहकों को आनलाइन बिल पेमेंट सर्विस देती है।

यह बिल पेमेंट के लिए एक इंटरआपरेबल प्लेटफार्म है।

यह सिस्टम नेशनल पेमेंट्स कार्पोरेशन आफ इंडिया यानी एनपीसीआई के अंतर्गत काम करता है।

समय सीमा 90 दिन बढ़ाने की मांग

रिपोर्ट के मुताबिक पेमेंट इंडस्ट्री ने समय सीमा को 90 दिनों तक बढ़ाने की मांग की है।

अभी तक केवल 8 बैंकों ने बीबीपीएस पर बिल पेमेंट एक्टिव किया है, जबकि कुल 34 बैंकों को क्रेडिट कार्ड जारी करने की अनुमति है।

बीबीपीएस को सक्रिय करने वाले बैंकों की गिनती में एसबीआई कार्ड, बीओबी कार्ड, इंडसइंड बैंक, फेडरल बैंक और कोटक महिन्द्रा बैंक शामिल हैं।

इंड़स्ट्री के मुताबिक केंद्रीय बैंक को धोखाधड़ी वाले ट्रांजेक्शन को ट्रैक करने और हल करने की अनुमति देने के अलावा, आरबीआई को पेमेंट ट्रेंड्स पर नजर रखने की जरुरत है।