लो कर लो बात..अपने-अपने क्वार्टरों में क्या रहे थे डीएसपी और एसएचओ, DIG ने लिया एक्शन

The Target News

होशियारपुर । राजवीर दीक्षित

जालंधर रेंज के डीआईजी हरमनबीर गिल ने जिला होशियारपुर के थाना टांडा में रेड कर दी है।

जब वे थाने पहुंचे तो डीएसपी और एसएचओ अपने क्वार्टरों में सो रहे थे।

यही नहीं, थाने में सिर्फ सहायक मुंशी मौजूद था और उसके पास कोई हथियार भी नहीं था।

➡️ विदेश से आया वीडियो हिमाचल में हो गया बवाल, देखो एक ट्रेवल एजेंट का कमाल, Video देखने के लिए इस Line को Click करें।

इससे डीआईजी ने नाराजगी दिखाते हुए एसएचओ रमन कुमार को सस्पेंड कर दिया। जिनके खिलाफ डीएसपी को कार्रवाई मार्क की गई।
मामले की गंभीरता को देखते हुए इस मामले में होशियारपुर के एसएसपी से स्पष्टीकरण मांगा गया है।

थाना टांडा में पहुंचे जालंधर रेंज के डीआईजी हरमनबीर गिल ने पहले मुंशी के कमरे में पहुंच कर वायरलेस सेट पर कंट्रोल रुम में बातचीत की।

जिसके बाद डीआईजी गिल ने कंट्रोल रुम में बताया कि तीनों जिलों (जालंधर, कपूरथला और होशियारपुर) के एसएसपी को नोट करवाओ कि मैं आज थाना टांडा में चैकिंग के लिए पहुंचा हूं।

सुबह आठ बजे रोल कॉल मीसिंग थी। एसएचओ और डीएसपी टांडा अपने-अपने क्वार्टरों में पाए गए।

थाने में मैनपावर बिल्कुल भी नहीं थी। थाने में एक महिला हवालाती थी, मगर कोई भी महिला मुलाजिम भी थाने में नहीं थी।

फिलहाल थाना टांडा के एसएचओ को लाइन हाजिर कर रहा हूं।

डीएसपी के खिलाफ एक्शन लिया जाएगा और एसएसपी होशियारपुर से एक्सप्लेनेशन कॉल की गई है।

डीआईजी ने कहा कि – मेरे रेंज के हर थाने में ऐसे चेकिंग होती रहेगी और जहां कमी पाई गई, वहां पर कार्रवाई होगी।

जो भी अधिकारी रेंज आफिस (डीजीपी आफिस) से आए एजेंडे को नहीं मानेगा, उस पर तुरंत प्रभाव से कार्रवाई की जाएगी।

➡️ इस Line को Click (क्लिक) करके आप हमारे चैनल को Join कर सकते है।