शिमला/चंडीगढ़/नंगल । राजवीर दीक्षित
(ED Raids 19 Locations in Himachal Over Ayushman Bharat Scheme Corruption) आयुष्मान भारत स्कीम में गड़बड़ी में एन्फोर्समेंट डायरेक्टोरेट (ED) की टीम ने बुधवार को हिमाचल, चंडीगढ़, नंगल समेत 19 जगह रेड की। हिमाचल में 150 अफसरों की टीम 40 गाड़ियों में कांगड़ा, ऊना, शिमला, मंडी और कुल्लू पहुंची हैं।
➡️ नंगल में ED की Raid Live देखने के लिए इस लाइन को Click करें।
हिम केयर स्कीम व आयुष्मान भारत स्कीम में गड़बड़ी को लेकर ED टीम नगरोटा बगवां से कांग्रेस विधायक आरएस बाली के घर और उनके निजी फोर्टिस अस्पताल में जांच कर रही है।
इसके अलावा, देहरा से कांग्रेस प्रत्याशी एवं प्रदेश कांग्रेस के कोषाध्यक्ष डॉ. राजेश शर्मा के घर और उनके बालाजी अस्पताल में टीम डॉक्यूमेंट खंगाल रही है।
रेड से पहले डॉ. राजेश शर्मा बुधवार सुबह स्थानीय मंदिर में मूर्ति की स्थापना व पूजा-अर्चना कर रहे थे। इस दौरान ईडी की टीम उन्हें अपनी गाड़ी में उठाकर ले गई।
आरएस बाली और राजेश शर्मा के घर व अस्पताल के बाहर CRPF के जवान तैनात हैं। अंदर ईडी की टीम दस्तावेज खंगाल रही है। कांगड़ा के अन्य निजी अस्पताल पर भी रेड की सूचना है।
उधर, ऊना जिला में भी ED की टीम ने श्री बांके बिहारी प्राइवेट अस्पताल पर रेड की है। इसी अस्पताल में तैनात एक कर्मचारी के जवाहर मार्किट स्थित ग्रह निवास पर भी टीम के अधिकारी दो गाड़ियों में पहुंचे। उधर ऊना अस्पताल के भीतर जांच का सिलसिला जारी है।
ED की टीम अस्पताल के रिकॉर्ड को खंगाल रही है। इसके अतिरिक्त ED की टीम मैहतपुर के बसदेहड़ा में भी जांच जारी है। यह ठिकाना भी इसी श्री बांके बिहारी अस्पताल से जुड़ा है।