बोली लगा कर पंचायतें चुनने का मामला: आचार संहिता का सख्ती से हो पालन – वित्त मंत्री हरपाल चीमा बोले

चंडीगढ़ । राजवीर दीक्षित

(AAP Delegation Urges Strict Enforcement of Model Code Ahead of Punjab Panchayat Elections) पंजाब में पंचायत चुनाव होने के चलते राज्य में आचार संहिता को सख्ती से लागू करवाने के उदेश्य से आम आदमी पार्टी के प्रतिनिधि मंडल ने पंजाब चुनाव आयुक्त से मुलाकात की। इसके साथ ही जिन पंचायतों में बोली लगाकार पंचायतें चुनने के मामले सामने आए हैं, उनमें सख्त कार्रवाई करने की मांग की है।

➡️ नशा तस्कर काबू,शराब बेचने वाली महिला भी गिरफ्तार। Video देखने के लिए इस लिंक को क्लिक करें

आपको बता दें कि वित्त मंत्री हरपाल चीमा ने कहा कि उन्होंने चुनाव आचार संहिता को सख्ती से लागू करने के साथ उम्मीदवारों को समय पर NOC जारी करने की मांग की है। इसी के साथ ही जो गांव बड़े है वहां सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाने की मांग की है, क्योंकि मतगणना के दौरान कई पंचायतों में कर्मचारियों को रात भी हो जाती है।

सेंसिटिव बूथ पर भी सुरक्षा बढ़ाने की अपील की
इसके साथ ही सेंसिटिव बूथ पर भी सुरक्षा बढ़ाने की अपील की है। वित्त मंत्री चीमा ने कहा कि राज्य चुनाव आयुक्त ने भरोसा दिया है कि वह डीजीपी के साथ सुरक्षा व्यवस्था को लेकर बैठक करने जा रहे हैं। साथ ही अन्य मामलों में भी सख्त कारवाई की जाएगी।