श्री कीरतपुर साहिब पिता के फूल विसर्जित कर घर पहुंचे तो रह गए हक्के-बक्के! जाने सारी जानकारी।

गढ़दीवाल । राजवीर दीक्षित

(Grief Turns to Anguish: Family Returns from Funeral to Find Home Ransacked) पंजाब गढ़दीवाल के निकटवर्ती गांव मिर्जापुर में अज्ञात चोरों की और से एक घर के ताले तोडक़र 19 तोले सोना तथा एक लाख रुपये की नकदी चोरी कर लेने का समाचार मिला है।

इस संबंधी बलवीर सिंह पुत्र हरभजन सिंह वासी मिर्जापुर ने बताया कि बीते दिन उसके पिता की मौत हो गई थी।

➡️ देखें Video: Caso ऑपरेशन के तहत काबू आये कई लोग,आपत्तिजनक समान भी मिला। DSP कुलबीर सिंह ने किया यह खुलासा।

जिस संबंधी वह कल अपने परिवार के साथ अपने पिता हरभजन सिंह के फूल विसर्जित करने के लिए श्री कीरतपुर साहिब को सुबह 8 बजे के करीब चले गए थे।

जब वह शाम को वापस आए तो देखा कि लॉबी का दरवाजा खुला हुआ था।

स्टोर में सामान बिखरा पड़ा था तथा अज्ञात चोर कमरे की छानबीन करके लॉकर में से 2 सैट सोने के, चांदी की पाजेबें, 4 अंगूठियां सोने की जेंट्स, 2 अंगूठियां सोने की लेडीज, एक कड़ा सोने का, बालियां तथा चैन एवं एक लाख रुपये नकदी चोरी करके ले गए।

पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की है।

➡️ ‘द टारगेट न्यूज’ के Video (वीडियो) चैनल से जुड़ने के लिए इस लाइन को Click करें। उसके बाद Like व Follow करें।