चंडीगढ़ । राजवीर दीक्षित
(ED Takes Major Action in Punjab: ₹22.78 Crore Assets Attached in Tender Scam) खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले में टेंडर घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ईडी ने पंजाब में बड़ी कार्रवाई की है। इस मामले में एजेंसी ने 22.78 करोड़ रुपये की संपत्ति अटैच की है। ये घोटाला उस समय का है जब भारत भूषण शर्मा उर्फ आशु पंजाब सरकार में इसी विभाग के मंत्री थे। मामले में वो भी आरोपी हैं। अटैच की गई संपत्तियां लुधियाना, मोहाली, खन्ना और पंजाब के अन्य हिस्सों में हैं।
ईडी ने विजिलेंस ब्यूरो पंजाब की ओर से दर्ज एफआईआर के आधार पर जांच शुरू की थी। एजेंसी को जांच में पता चला है कि तत्कालीन मंत्री भारत भूषण आशु ने टेंडर आवंटन में चुनिंदा ठेकेदारों को फायदा पहुंचाया. उन्हें अधिक लाभ का वादा किया। इससे राजदीप सिंह नागरा, राकेश कुमार सिंगला और अन्य व्यक्तियों के माध्यम से रिश्वत वसूल की गई।
रिश्वत की रकम को शेल कंपनियों के नेटवर्क का उपयोग करके चल और अचल संपत्तियों की खरीद के लिए मनी लांड्रिंग की गई। इससे पहले ईडी ने इस मामले में 24 अगस्त 2023 और 4 सितंबर 2024 को पंजाब के विभिन्न हिस्सों में 28 स्थानों पर छापेमारी की थी।
भारत भूषण शर्मा और उनके करीबी सहयोगी राजदीप सिंह नागरा को 1 अगस्त 2024 और 4 सितंबर 2024 को पीएमएलए 2002 के तहत मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। फिलहाल, दोनों न्यायिक हिरासत में हैं।