Live वीडियो देखें: शिमला से ऊना जा रही बस की हुई ब्रेक फेल, नंगल फ्लाईओवर पर लटकी।

नंगल । राजवीर दीक्षित

(Passengers Rescued After Bus Incident in Nangal) पंजाब के जिला रूपनगर के नंगल में आज एक बड़ा हादसा सामने आया है। नंगल-ऊना फ्लाईओवर पर एक बस की ब्रेक फेल हो जाने बस का संतुलन बिगड़ गया जिससे वह फ्लाईओवर के पिलरों व दीवार पर लटक गई।

➡️ सवारियों से भरी बस के ब्रेक हुए फेल, नंगल “फ्लाईओवर” पर पलटने से बची। Video देखने के लिए इस लिंक को क्लिक करें

इस हादसे की गनीमत यह रही कि बस में सवार किसी भी यात्री को कोई भी गंभीर चोट नही आई। हादसे का कारण बस का ब्रेक प्रेशर पाइप फट जाना बताया जा रहा है। मौके पर मौजूद लोगों ने बस में बैठी सवारियों को रेस्क्यू करके ऊना की तरफ दूसरी बसों में भेजा।