पंजाब में अवैध हथियारों का मामला गंभीर: कोर्ट ने सरकार से रिपोर्ट मांगी। ‘टारगेट न्यूज’ की याचिका पर ग्रह विभाग को देना है जवाब, जाने सारी जानकारी।

चंडीगढ़ । शम्मी डाबरा

(High Court Hears Plea for Protection Amid Rising Threats Linked to Illegal Weapons Display)

मामला: CRWP-571-2025
दिक्षित कुमार बनाम पंजाब सरकार व अन्य।

पंजाब और हरियाणा उच्च न्यायालय में दायर याचिका में याचिकाकर्ता दिक्षित कुमार जोकि ‘द टारगेट न्यूज’ ग्रुप के मैनेजिंग डायरेक्टर भी है ने अपनी और अपने परिवार की जानमाल की सुरक्षा की मांग की है। यह याचिका अवैध हथियारों के उपयोग और सोशल मीडिया पर उनकी सार्वजनिक प्रदर्शनी के मुद्दे पर दायर की गई है।

सीनियर एडवोकेट बिनेत शर्मा की और से दायर याचिका के अनुसार, कुछ लोगों ने अवैध हथियारों के साथ हवा में फायरिंग की, जिसकी वीडियो जोकि नया नंगल के शिवालिक एवेन्यू की है के क्लिप याचिकाकर्ता ने इंस्टाग्राम पर देखी और पुलिस को इसकी सूचना दी। इसके बाद,आरोपी और अन्य अज्ञात लोगों ने याचिकाकर्ता को धमकियां देना शुरू कर दिया।

➡️ हमारे Video चैनल को देखने के लिए इस Line को Click करें, Follow करें व Like करें। आपको Updates मिलते रहेंगे।

कोर्ट का आदेश और सरकारी प्रतिक्रिया
याचिका पर सुनवाई के दौरान, पंजाब सरकार के वकील ने बताया कि इस मामले में एफआईआर दर्ज कर ली गई है और आरोपी को कोर्ट से अग्रिम जमानत भी मिल चुकी है। हालांकि, याचिकाकर्ता ने पुलिस पर सही तरीके से जांच न करने और हथियारों की बरामदगी में देरी का भी आरोप लगाया।

उच्च न्यायालय ने कहा कि याचिका में याचिकाकर्ता के खिलाफ किसी ठोस धमकी का जिक्र तो नहीं है, लेकिन रिकॉर्ड पर उपलब्ध तस्वीरें इस बात की पुष्टि करती हैं कि आरोपियों द्वारा शक्ति प्रदर्शन किया गया है। जोकि एक गंभीर अपराध है।

अवैध हथियारों पर कड़ी नजर
कोर्ट ने यह चिंता जताई कि पंजाब में अवैध हथियारों और उनकी सार्वजनिक प्रदर्शनी के मामले बढ़ रहे हैं। सोशल मीडिया पर ऐसे वीडियो और तस्वीरें खुलेआम देखी जा रही हैं, जो कानून व्यवस्था के लिए गंभीर चुनौती हैं।

कोर्ट ने पंजाब सरकार को निर्देश दिया है कि गृह विभाग के सचिव एक शपथपत्र दाखिल कर यह बताएंगे कि राज्य में ऐसी गतिविधियों को रोकने के लिए अब तक क्या कदम उठाए गए हैं।

अगली सुनवाई
मामले की अगली सुनवाई 3 मार्च, 2025 को निर्धारित की गई है। न्यायालय ने सरकार से इस विषय पर ठोस कार्ययोजना पेश करने की उम्मीद जताई है।
यह आदेश माननीय
(न्यायमूर्ति संजय वशिष्ठ द्वारा)