होला महल्ला पर्व की तैयारियों को लेकर डिप्टी कमिश्नर ने अधिकारियों को दिए निर्देश; श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए सेवा भाव से काम करें अधिकारी – हिमांशु जैन

श्री आनंदपुर साहिब । राजवीर दीक्षित

(Hola Mohalla Festival: Ensuring Unmatched Hospitality for Faithful Pilgrims) होला महल्ला पर्व को लेकर तैयारियों की समीक्षा के लिए आज श्री आनंदपुर साहिब में उपायुक्त हिमांशु जैन ने विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक की।

उन्होंने कहा कि 10 से 12 मार्च को कीरतपुर साहिब और 13 से 15 मार्च को श्री आनंदपुर साहिब में आयोजित होला महल्ला पर्व के दौरान लाखों श्रद्धालु गुरु घरों में माथा टेकने के लिए पहुंचेंगे। इन श्रद्धालुओं को हर संभव सुविधा उपलब्ध कराने के लिए सभी विभाग सेवा भाव से कार्य करें।

उपायुक्त ने तीर्थयात्रियों की सुविधा के लिए स्वास्थ्य सेवाओं, शटल बस सेवा, शौचालय ब्लॉक, स्वच्छ पेयजल, निर्बाध बिजली आपूर्ति और पार्किंग की व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। साथ ही, उन्होंने सिंगल यूज प्लास्टिक के उपयोग पर रोक और कचरा प्रबंधन के लिए व्यापक योजना बनाने की बात कही।

➡️ SSP गुलनीत सिंह खुराना की टीम ने फिर लूट ली वाहवाही। Click at Link

उन्होंने बताया कि पूरे मेला क्षेत्र को सेक्टरों में बांटा गया है, जिसमें श्री आनंदपुर साहिब में 11 और कीरतपुर साहिब में 3 सेक्टर होंगे। मेले के दौरान एक संयुक्त कंट्रोल रूम स्थापित किया जाएगा। इसके अलावा, 24 घंटे स्वास्थ्य सेवाएं, एंबुलेंस और रेडक्रॉस की सुविधाएं उपलब्ध रहेंगी। लिंक सड़कों और मेला क्षेत्र की आंतरिक सड़कों की मरम्मत का काम समय पर पूरा किया जाएगा।

उपायुक्त ने अधिकारियों को मेला क्षेत्र में सफाई व्यवस्था सुचारू रखने, अवैध कब्जे हटाने और श्रद्धालुओं को प्लास्टिक मुक्त होला महल्ला मनाने के लिए प्रेरित करने का निर्देश दिया।

इस बैठक में अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर पूजा सियाल ग्रेवाल, जसप्रीत सिंह (एसडीएम श्री आनंदपुर साहिब), अनमजोत कौर (एसडीएम नंगल), और अन्य विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।

➡️ हमारे Video चैनल को देखने के लिए इस Line को Click करें, Follow करें व Like करें। आपको Updates मिलते रहेंगे।