अब रेल यात्रा होगी स्मार्ट: भारतीय रेलवे का ‘सवरेल’ सुपर ऐप लॉन्च

द टारगेट न्यूज टीम
(Indian Railways Launches ‘SavaRail’ Super App for Seamless Travel)भारतीय रेलवे ने यात्रियों की सुविधाओं को नई ऊंचाई देने के लिए ‘‘सवरेल’’ सुपर ऐप लॉन्च किया है। यह एक ऑल-इन-वन डिजिटल प्लेटफॉर्म है, जो रेल यात्रा को न सिर्फ आसान, बल्कि पूरी तरह से तकनीकी रूप से सक्षम बनाता है। ‘‘सवरेल’’ ऐप के जरिए यात्री अब अनारक्षित और आरक्षित टिकट बुकिंग, प्लेटफॉर्म टिकट, ट्रेन की रीयल-टाइम जानकारी, ऑनबोर्ड भोजन ऑर्डर और शिकायत दर्ज करने जैसी तमाम सेवाओं का लाभ एक ही स्थान पर उठा सकते हैं।

➡️ हमारे Video चैनल को देखने के लिए इस Line को Click करें, Follow करें व Like करें। आपको Updates मिलते रहेंगे।

उत्तर रेलवे, फिरोजपुर के वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक परमदीप सिंह सैनी ने बताया कि यह सुपर ऐप सेंटर फॉर रेलवे इन्फॉर्मेशन सिस्टम (CRIS) द्वारा विकसित किया गया है और फिलहाल बीटा वर्जन में गूगल प्ले स्टोर तथा एप्पल ऐप स्टोर पर उपलब्ध है। इस ऐप की खास बात यह है कि यह रेलवे की तमाम डिजिटल सेवाओं को एकीकृत करता है, जिससे यात्रियों को अलग-अलग ऐप्स या पोर्टल्स की आवश्यकता नहीं रहेगी।

Thar वाली थानेदारनी के सहयोगी का हाईवोल्टेज ड्रामा।

‘‘सवरेल’’ ऐप भारतीय रेलवे के डिजिटल परिवर्तन की दिशा में एक बड़ा कदम है, जो न केवल यात्रियों को बेहतर सेवा प्रदान करेगा बल्कि रेलवे की कार्यप्रणाली को भी अधिक दक्ष और पारदर्शी बनाएगा।