पंजाब में रेलगाड़ी हादसा : जांच में बड़ी चूक का मामला सामने आया,जाने क्यों पलटी रेलगाड़ी। जाने सारी जानकारी

The Target News

चंडीगढ़ । राजवीर दीक्षित

पंजाब के फतेहगढ़ साहिब में चार दिन पहले दो मालगाडिय़ों के बीच हुई टक्कर की जांच रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि रेलगाड़ी का ड्राइवर (लोको पायलट) और उसका सहायक गाड़ी चलाते समय सो गए थे।

जिसके कारण वह रेड सिग्नल पर ब्रेक नहीं लगा पाए। जिससे यह हादसा हुआ है। हालांकि, जांच रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि एक पैसेंजर ट्रेन के दो डिब्बे भी इनसे टकराए थे। अब रेलवे को इस संबंध में आगे की कार्रवाई करनी है।

जांच रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि यह हादसा 2 जून को पंजाब के सरहिंद जंक्शन और साधुगढ़ स्टेशन के बीच सुबह 3.15 बजे हुआ। जब इंजन यूपी जीवीजीएन पहले खड़ी मालगाड़ी से टकराया।

Video: श्री आनंदपुर साहिब से मालविंदर सिंह कंग की जीत के उपरांत जाने मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने क्या कहा।

इसके बाद वह पटरी से उतर गया और सीधे मुख्य पैसेंजर लाइन पर जा गिरा। हालांकि, उस समय कोलकाता जम्मू तवी स्पेशल ट्रेन वहां से गुजर रही थी। उसकी गति धीमी थी। वह करीब 46 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चल रही थी। इसके आखिरी दो डिब्बे भी इसकी चपेट में आ गए।

उस समय गाड़ी के पायलट ने ब्रेक लगा दिए। जिसके कारण कई लोग हादसे से बच गए। मामले की गंभीरता को देखते हुए विभाग ने उच्चस्तरीय जांच शुरू की है।