नई दिल्ली। राजवीर दीक्षित
(Kangana Warns of Drug Menace in Himachal, Compares to ‘Udta Punjab’)बॉलीवुड अभिनेत्री और मंडी से सांसद कंगना रनौत ने हिमाचल प्रदेश में नशे की बढ़ती समस्या को लेकर गंभीर चिंता जताई है। दिल्ली में शुक्रवार को मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा, “हिमाचल में हालात गंभीर हैं, अगर सख्त कदम नहीं उठाए गए, तो यहां पंजाब जैसे गांव बन जाएंगे, जहां सिर्फ महिलाएं और विधवाएं बची हैं।”
➡️ हमारे Video चैनल को देखने के लिए इस Line को Click करें, Follow करें व Like करें। आपको Updates मिलते रहेंगे।
कंगना ने दावा किया कि पाकिस्तान से पंजाब के रास्ते हिमाचल में नशा पहुंच रहा है, जिससे युवाओं का जीवन बर्बाद हो रहा है। उन्होंने कहा, “बच्चे अपने माता-पिता के गहने बेच रहे हैं, खुद को कमरों में बंद कर लेते हैं, चीखते हैं, घरों में तोड़फोड़ कर रहे हैं और चोरी तक करने लगे हैं। यह मौत से भी बदतर स्थिति है।”
Video: हिमाचल सीमा पर पकड़ी गई अवैध तरीके से टैंकर में ले जाई जा रही गाय का जखीरा।
उनके इस बयान पर पंजाब के वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा ने तीखी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा, “कंगना को अपने बयानों में संयम रखना चाहिए। वे अक्सर सनसनी फैलाने वाली बातें करती हैं ताकि चर्चा में बनी रहें। उन्हें न समाज की समझ है, न महिलाओं की इज्जत का भाव।”
Video: कैबिनेट मंत्री बलबीर सिंह का छापा,सिविल सर्जन व एसएमओ को जारी किया शो-काज नोटिस।
कंगना इससे पहले भी कई बार विवादित बयानों को लेकर सुर्खियों में रह चुकी हैं, खासकर किसान आंदोलन के समय महिला किसानों पर की गई टिप्पणी को लेकर।