ऊना । ममता भनोट
(Kangra Ready for Haroli Festival 2025, Deputy CM Reviews Preparations)राज्य स्तरीय हरोली उत्सव-2025 के आयोजन के लिए कांगड़ मैदान पूरी तरह सज-धज कर तैयार है। तीन दिवसीय भव्य आयोजन की सभी तैयारियां मुकम्मल कर ली गई हैं। शनिवार को उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने स्वयं कांगड़ मैदान पहुंचकर तैयारियों का निरीक्षण किया और संबंधित विभागों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए।
➡️ हमारे Video चैनल को देखने के लिए इस Line को Click करें, Follow करें व Like करें। आपको Updates मिलते रहेंगे।
27 अप्रैल को होगा शुभारंभ, भव्य शोभायात्रा से सजेगा आयोजन
राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल 27 अप्रैल को सायं 5 बजे शोभायात्रा की अगुवाई के बाद उत्सव का उद्घाटन करेंगे। 28 अप्रैल को मध्योत्सव पर उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री मुख्य अतिथि होंगे, जबकि 29 अप्रैल को मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के करकमलों से समापन समारोह संपन्न होगा।
Video देखें:लेफ्टिनेंट विनय नरवाल को उनकी पत्नी ने आखरी विदाई दी। इनकी शादी 16 अप्रैल को हुई थी।
“नशा मुक्त हिमाचल” का संदेश लेकर निकलेगी शोभायात्रा
इस वर्ष उत्सव की थीम “नशा निवारण” निर्धारित की गई है। शोभायात्रा में स्वयं सहायता समूहों, विद्यालयों के विद्यार्थियों और सांस्कृतिक दलों द्वारा “नशे को ना, जिंदगी को हां” का संदेश जन-जन तक पहुँचाया जाएगा।
Video देखें: सिखों ने संभाला मोर्चा,सैलानियों के साथ जा खड़े हुए।
सांस्कृतिक संध्याओं में देश-विदेश के कलाकार बिखेरेंगे रंग
तीनों दिन स्थानीय, राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय कलाकार अपनी प्रस्तुतियों से दर्शकों का मन मोहेंगे। 27 अप्रैल को पंजाबी गायक मनकीरत औलख, हिमाचली गायक कुमार साहिल और अर्शप्रीत सुरों का जादू बिखेरेंगे। 28 अप्रैल को इंडियन आइडल फेम नितिन कुमार, अनुज शर्मा और एसी भारद्वाज श्रोताओं को मंत्रमुग्ध करेंगे। 29 अप्रैल को स्टार गायक गैरी संधू और जसबीर जस्सी समापन समारोह में धूम मचाएंगे। साथ ही अफ्रीकन डांस, रशियन फायर डांस और यूक्रेनियन ड्रम बैंड भी विशेष आकर्षण का केंद्र रहेंगे।
Video देखें: शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस के विधानसभा में बड़ी साजिश का खुलासा।
खेल, मनोरंजन और विकास की झलक
उत्सव में छिंज, कुश्ती, कबड्डी, रस्साकशी और मटका दौड़ जैसी पारंपरिक खेल प्रतियोगिताओं के साथ-साथ महिला मंडलों, युवक मंडलों और विद्यालयों के लिए मनोरंजक गतिविधियाँ आयोजित की जाएंगी। विभिन्न विभागों की विकास प्रदर्शनी और स्वयं सहायता समूहों के स्टॉल भी उत्सव की शोभा बढ़ाएंगे।
Video देखें: माइक फेंक कर चली गई रुपिंदर हैंडा,किस बात पर हुआ हंगामा? कनाडा से वीडियो सामने आई।
सात वर्षों बाद लौट रही है हरोली की रौनक
उल्लेखनीय है कि सात वर्षों के लंबे अंतराल के बाद उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री के प्रयासों से इस भव्य उत्सव का आयोजन संभव हो सका है, जो हरोली क्षेत्र की समृद्ध संस्कृति और सामाजिक जागरूकता के प्रति एक महत्वपूर्ण पहल है