श्री आनंदपुर साहिब। राजवीर दीक्षित
(Seva for Sacred Sarovar Begins at Takht Sri Keshgarh Sahib) तख़्त श्री केसगढ़ साहिब के पवित्र सरोवर की सफाई का पवित्र कार्य आज भक्तिमय माहौल में शुरू हुआ। जयकारों की गूंज और श्रद्धालुओं की उपस्थिति में गाद निकालने की सेवा आरंभ की गई। यह सेवा शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी द्वारा सचखंडवासी बाबा हरबंस सिंह तथा बाबा बचन सिंह कार सेवा दिल्ली वालों के सहयोग से करवाई जा रही है।
➡️ हमारे Video चैनल को देखने के लिए इस Line को Click करें, Follow करें व Like करें। आपको Updates मिलते रहेंगे।
सेवा की शुरुआत श्री आनंद साहिब के पाठ से हुई, जिसके उपरांत तख़्त श्री केसगढ़ साहिब के जत्थेदार ज्ञानी कुलदीप सिंह गड़गज्ज ने अरदास कर संगत को आशीर्वाद प्रदान किया। इसके बाद श्रद्धालुओं ने एकजुट होकर पवित्र सरोवर से गाद निकालने का कार्य आरंभ किया।
Video देखें: पंजाब सरकार के मंत्री हरजोत सिंह बैंस के सेवा सदन के दरवाजे 24 घन्टे लोगो की सुविधा के लिए खुले।
इस अवसर पर संत बाबा बचन सिंह कार सेवा दिल्ली वाले, बाबा महिंदर सिंह दिल्ली वाले, बाबा नरिंदर सिंह, बाबा कुलदीप सिंह, ज्ञानी सतनाम सिंह, मुख्य ग्रंथी ज्ञानी जोगिंदर सिंह, प्रबंधक गुरदीप सिंह कंग सहित अनेक महापुरुष उपस्थित रहे। साथ ही बाबा गुलजार सिंह, बाबा सुख्खा सिंह करनाल वाले, बाबा महिंदर सिंह पिहोवा वाले, बाबा लाडी सिंह पांवटा साहिब वाले और बाबा सुरिंदर सिंह सहित बड़ी संख्या में संगतों ने हाज़िरी भरी।
Video देखें: ठाकुर जी के दरबार मे टीम मंत्री हरजोत बैंस करेगी सेवा।
जानकारी के अनुसार, बाबा बचन सिंह दिल्ली वाले पहले भी श्री कीरतपुर साहिब, गुरुद्वारा बाबा गुरदिता जी, गुरुद्वारा बिबनगढ़ साहिब, कोट साहिब, हरिमंदर साहिब तथा बाबा गुरदिता जी की पाँच मंज़िला यात्री सराय की सेवा बड़े स्तर पर करते आ रहे हैं।
Video देखें: भाखड़ा डैम के पानी ने मचाया गांवो में कहर,देखें कुछ तस्वीरें
इस मौके पर मीट मैनेजर अमरजीत सिंह, जसवीर सिंह, जे.ई. बलजिंदर सिंह और सूचना अधिकारी हरप्रीत सिंह भी मौजूद रहे। संगत ने इस कारसेवा को बड़े उत्साह और श्रद्धा से निभाते हुए सामूहिक सेवा भावना का अद्भुत उदाहरण प्रस्तुत किया।