Punjab Liquor Price को लेकर सरकार का बड़ा फैसला: पंजाब में आज से शराब होगी महंगी! जानें कीमत

The Target News

चंडीगढ़ । राजवीर दीक्षित

शराब पीने के शौकीनों के लिए बड़ी खबर सामने आई है। दरअसल, पंजाब में आज से शराब महंगी हो जाएगी। सरकार ने नए रेट तय किये है।

बता दें कि 1 अप्रैल यानी आज से शराब के शौकीनों को 15 फीसदी महंगी शराब खरीदनी होगी। हैरानीजनक है कि जिन्हें शराब के रेट बढऩे को लेकर जानकारी थी, उन्होंने 31 मार्च को अपना कोटा जमा कर लिया। 31 मार्च को ठेके टूटने को लेकर सस्ती दरों पर शराब की बिक्री हुई और ठेकों पर लोगों ने कतारों में लग कर शराब खरीदी।

➡️ नंगल-ऊना मुख्य मार्ग जाम, सैकड़ो गाड़िया फंसी, हजारों लोग परेशान देखें Live वीडियो।

मिली जानकारी के मुताबिक 31 मार्च को शराब की कीमतों में करीब 30 से 40 फीसदी की कटौती की गई थी।

गौरतलब है कि मार्च में ही अंग्रेजी व देशी शराब (पंजाब लीकर प्राइज) एक बोतल के रेट में 30 रुपये की वृद्धि की गई थी।

शराब की कीमतों में वृद्धि को लेकर वित्त एवं आबकारी मंत्री हरपाल सिंह चीमा का कहना है कि पंजाब में शराब की कीमत अन्य राज्यों की तुलना में काफी कम है।

उनके मुताबिक पंजाब में नई एक्साइज पॉलिसी की वजह से राजस्व में करीब 43 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है, जो अपने आप में एक रिकॉर्ड है। चीमा ने कहा कि पंजाब में शराब की तस्करी बंद हो गई है।

आपको बता दें कि पंजाब सरकार ने राज्य के सभी ठेकों की आरक्षित कीमत 7,989 करोड़ रुपये के मुकाबले नीलामी से 8,007 करोड़ रुपये कमाए हैं। वर्ष 2023-24 के लिए उत्पाद शुल्क से 9,745 करोड़ रुपये का लक्ष्य रखा गया है।