नगर निगम चुनाव: पुरानी वार्डबंदी से होंगे चुनाव, सरकार ने चुनाव आयोग को लिखा पत्र, पार्टी चिन्ह पर इलेक्शन होंगे

चंडीगढ़ । राजवीर दीक्षित

(Elections to Proceed Under Old Ward Boundaries, Government Prepares for December Timeline) पंजाब में नगर निगम और नगर परिषद के चुनाव को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। यह चुनाव पुराने वार्ड बंदी से ही होंगे।

चुनाव की घोषणा कभी भी हो सकती है। इसके लिए पंजाब सरकार ने राज्य चुनाव आयोग को पत्र लिखा है। अब चुनाव आयोग को यह तय करना है कि चुनाव कब करवाने हैं।

➡️ Video देखें: नंगल में शिकारियों ने गोलियों से जंगली सुअर का हुआ शिकार। इस Line को क्लिक करें

पंजाब के स्थानीय निकाय विभाग के मंत्री डॉ. रवजोत सिंह ने बताया कि यह चुनाव पार्टी चिन्हों पर होंगे।

➡️ लग गई नंगल के जंगल मे बम्पर सेल, माफिया फिर काट ले गया कीमती लकड़ी। इस Line को क्लिक कर Video देखें

उन्होंने स्थानीय निकाय विभाग से कहा है कि वे दिसंबर के अंत तक चुनाव करवाने के लिए तैयार हैं। उन्होंने कहा कि यह चुनाव शहरी क्षेत्रों में होंगे।

वहीं, पुराने वार्ड विभाजन के अनुसार ही चुनाव होंगे। क्योंकि यह मामला सुप्रीम कोर्ट में चला गया था। उसमें इस संबंध में आदेश दिए गए हैं।