नंगल । राजवीर दीक्षित
(Nangal Student Injured by Assailants) पंजाब के जिला रूपनगर के नंगल में अपराधियों के हौंसले बुलंद नजर आ रहे है। लोकल पुलिस की सख्ती को न मानते हुए मामूली झगड़ो के साथ साथ अब कई जगह खूनी संघर्ष की जानकारी भी सामने आ रही है।
घटना का Video देखने के लिए इस Line को Click करें।
आज नंगल के निकटवर्ती गांव के रहने वाले एक जमा दो के छात्र पर कुछ लोगो ने हमला कर उसके हाथ की उंगलियां ही काट डाली और इसके सर पर तेजधार हथियार से हमला कर उसे घायल किया गया है। हमलावर बच्चे को मारने की मंशा से ही आये थे।
खबर नंगल से है जहां प्लस टू का छात्र अपनी बहन को लेने जा रहा था कि कुछ लोगो ने उस पर हमला कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया।
नंगल में आज गांव दोबेटा के रहने वाले परिवार के एक बच्चे पर हमला हुआ है।
घटना देर शाम की है व हमलावरों ने छात्र के हाथों की उंगलियां ही काट डाली। घटना के वक्त अगर छात्र शोर न मचाता तो यकीनन उसे बचाना मुश्किल हो जाता।
शहर के वार्ड नम्बर 1 से सटे गांव दोबेटा में देर शाम यह घटना सामने आई है। हमलावरों की दहशत इस कदर गांव में थी कि काफी देर तक कुछ लोगो को छोड़ बाकी लोग घरों से बाहर भी नही आये।
छात्र के एक हाथ की उंगलिया कट गई है व उसके सर पर गहरे घाव है। उसका स्थानीय प्राइवेट अस्पताल में ऑपरेशन किया गया है।
इस मामले में डीएसपी कुलबीर सिंह सिद्धू ने भी तुरंत जानकारी मिलने के बाद घायल बच्चे के ब्यान दर्ज करवा अगली कानूनी कारवाई शुरू करवाई है।
झगड़े के कारणों का देर रात तक कुछ भी पता नही चल पाया है।