ब्रेकिंग: स्कूल बस पलटी, 8 बच्चों की मौत: 40 से ज्यादा घायल; इस प्राइवेट स्कूल में ईद की छुट्‌टी नहीं थी

ब्रेकिंग: स्कूल बस पलटी, 8 बच्चों की मौत: 40 से ज्यादा घायल; इस प्राइवेट स्कूल में ईद की छुट्‌टी नहीं थी

The Target News

चंडीगढ़ । राजवीर दीक्षित

खबर हरियाणा के महेंद्रगढ़ से है यहां आज सुबह बच्चों से भरी प्राइवेट स्कूल की बस पलट गई।

हादसे में 8 बच्चों की मौत हो गई, जबकि 40 से ज्यादा बच्चे घायल हुए हैं। घायलों को तुरंत निजी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।

सूचना के बाद पुलिस और प्रशासन के आला अधिकारी भी घटनास्थल पर पहुंच चुके हैं। हादसे की वजह ओवरटेक बताया जा रहा है।

➡️पूर्व कैबिनेट मंत्री के बेटे का वॉयरल Video देखने के लिए इस लिंक (लाइन) को क्लिक करें।

महेंद्रगढ़ के कस्बा कनीना में स्थित GL पब्लिक स्कूल ईद पर छुट्‌टी के बाद भी खुला था। गुरुवार सुबह बस 35 बच्चों को लेकर स्कूल जा रही थी। इस बीच गांव उन्हानी के पास स्कूल बस ओवरटेक करते हुए अचानक पलट गई।

इस दौरान जोरदार धमाका हुआ और चीख-पुकार मच गई। 5 बच्चों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 3 ने अस्पताल में दम तोड़ा।

हरियाणा की शिक्षा मंत्री सीमा त्रिखा ने फोन पर कहा कि मैं DC और शिक्षा विभाग के अधिकारियों से बात कर रही हूं।

यह पूछने पर की क्या छुट्टी के दिन स्कूल लगने चाहिए तो उन्होंने कहा कि मैं सभी चीजों का पता लगा रही हूं। उसके बाद इस मामले में कुछ कहूंगी। थोड़ी देर के बाद घटनास्थल का दौरा भी करूंगी।

पहले पड़ाव की जानकारी के मुताबिक इस स्कूल बस के डॉक्यूमेंट भी कंप्लीट नहीं है। फिटनेस सर्टिफिकेट एक्सपायर दिखाया जा रहा है। इसके बाद भी स्कूल इस बस को चला रहा था।