क्या मजीठिया खोलेंगे ड्रग नेटवर्क के राज? आज कोर्ट में होगी बड़ी पेशी।

चंडीगढ़। राजवीर दीक्षित
(Majithia Appears in Court Today, Vigilance Seeks Extended Remand)ड्रग मनी मामले में घिरे अकाली नेता बिक्रम सिंह मजीठिया आज एक बार फिर कोर्ट के सामने पेश होंगे। विजिलेंस विभाग ने दावा किया है कि मजीठिया ने अपनी पहली रिमांड के दौरान पूछताछ में सहयोग नहीं किया, जिसके चलते एजेंसी अब उनकी रिमांड अवधि बढ़ाने की मांग कर रही है।

➡️ हमारे Video चैनल को देखने के लिए इस Line को Click करें, Follow करें व Like करें। आपको Updates मिलते रहेंगे।

इससे एक दिन पहले विजिलेंस ने कई राज्यों में छापेमारी की, जहां से कुछ अहम सबूत हाथ लगे हैं। इन सबूतों को कोर्ट में पेश कर एजेंसी यह साबित करने की कोशिश करेगी कि मजीठिया से गहराई से पूछताछ जरूरी है, ताकि ड्रग रैकेट से जुड़ी फाइनेंशियल लेन-देन की परतें खोली जा सकें।
यह मामला पंजाब की सियासत में हलचल मचाने वाला बनता जा रहा है, जिस पर जनता और राजनीतिक दलों की नजरें टिकी हैं।

Video देखें: सड़क जाम,सैकड़ो वाहन,लोग परेशान,नंगल-ऊना-चंडीगढ़ मार्ग।

Video देखें: बकरी को सीधा निगल गया 20 फुट लंबा अजगर।