पुलिस में बड़ा फेरबदल:14 डीएसपी का तबादला, पी अभिनंदन को लगाया ऑपरेशन सेल, युवक से मारपीट केस में आए थे चर्चा में

The Target News

चंडीगढ़ । राजवीर दीक्षित

(Major Police Reshuffle: 14 DSPs Transferred, P Abhinandan Joins Operation Cell) 14 डीएसपी का तबादला किया गया है। सबसे चर्चित तबादला डीएसपी अभिनंदन का है। वे चंडीगढ़ नॉर्थ ईस्ट के डीएसपी थे। लेकिन उन पर युवक को अवैध रूप से हिरासत में लेने और उसकी पिटाई करने का आरोप लगा था।

तब से लगातार उन्हें वहां से हटाने की मांग हो रही थी। अब उन्हें डीएसपी ऑपरेशन सेल का अतिरिक्त कार्यभार दिया गया है। जबकि उनकी जगह ऑपरेशन सेल से डीएसपी जसवीर सिंह को नॉर्थ ईस्ट डीएसपी नियुक्त किया गया है।

चंडीगढ़ पुलिस में बड़ा फेरबदल किया गया है।

डीसीपी क्राइम उदय पाल सिंह को हाईकोर्ट की सुरक्षा की जिम्मेदारी दी गई है। पहले अमराओ सिंह हाईकोर्ट की सुरक्षा देख रहे थे, उन्हें डीएसपी ट्रेनिंग लगाया गया है। इसी प्रकार डीएसपी जसविंदर सिंह को ट्रैफिक रोड सेफ्टी से हटाकर डीएसपी साउथ लगाया गया है।

➡️    देखें Video: उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री के बेबाक बोल।

रामगोपाल को डीएसपी सीआईडी से हटकर डीसीपी ट्रैफिक बनाया गया है। दलबीर सिंह को डीसीपी साउथ से हटाकर डीएसपी सीआईडी लगाया गया है। हरजीत कौर को डीएसपी ट्रैफिक से हटाकर डीएसपी पीसीआर का चार्ज दिया है। जो कि पहले सुखविंदर पाल के पास था।