मोहाली । राजवीर दीक्षित
(Mastermind Behind Fake Drug Factory in Mohali Captured) मोहाली पुलिस ने नकली दवाइयां बनाने वाली फैक्ट्री के खुलासा के उपरांत फरार चल रहे मुख्य मुलजिम को गिरफ्तार करने का दैवा किया है।
मुलजिम की पहचान मनन सचदेवा निवासी कालका हरियाणा के तौर पर हुई है।
डीएसपी सिटी-2 हरसिमरन सिंह बल्ल ने बताया कि मुलजिम मामले का मास्टर माइंड है तथा इससे रिमांड के दौरान पूछताछ की जाएगी।
➡️ Video: बैंक की एफडी से टीडीएस कटने पर एक ग्राहक बैंक मैनेजर से ही उलझ गया
डीएसपी ने बताया कि 7 नवंबर को पुलिस द्वारा एम.के. टैक्नोलोजी पार्क तंगौरी में नकली दवाइयां बनाने वाली एक फैक्ट्री में छापा मारा गया था।
➡️ ब्रेकिंग वीडियो देखने के लिए हमारे इस पेज को लिंक करें, Like करें।
इस दौरान पुलिस ने शिंदा सिंह निवासी पिंजौर, हरप्रीत सिंह तथा सुमित कुमार निवासी गांव सूरजपुर को गिरफ्तार किया था।
मुलजिमों पर आरोप है कि वह नकली दवाइयां बनाते थे। छापेमारी के दौरान नकली गोलियां कलेव एम 1470, टैमला एम 11865, पैकिंग मैटीरियल, 20 किलो कच्चा मैटीरियल, 2.5 किलो खुली गोलियां बरामद की गई थीं।
मामले में थाना आईटी सिटी मोहाली में उक्त मुलजिमों के खिलाफ केस दर्ज किया गया था।