Rates increased: इतने रुपये महंगा हुए Amul/Verka Milk, पढ़ें पूरी खबर

Version 1.0.0

The Target News

नई दिल्ली । लुधियाना । राजवीर दीक्षित

देश में महंगाई से जनता का बुरा हाल है। इसी में एक बड़ा झटका और लगा है। अमूल ने देश भर में दूध के दाम बढ़ा दिए हैं।

जानकारी के मुताबिक गुजरात सहकारी दुग्ध विपणन संघ ने सोमवार से अमूल दूध की कीमतों में 2 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी की है।

बता दें, अमूल ने अपने अमूल गोल्ड दूध में दो रुपये प्रति लीटर की वृद्धि करने के साथ-साथ अमूल शक्ति और टी स्पेशल के दामों में भी इतने ही रुपये का इजाफा किया है। बढ़ी हुए सभी कीमतें आज सोमवार से लागू हो गई हैं।

अब अमूल गोल्ड दूध के नए रेट 64 रुपये प्रति लीटर से बढक़र 66 रुपये प्रति लीटर हो गए हैं।

वहीं, अमूल टी स्पेशल के दाम 62 रुपये से बढक़र 64 रुपये प्रति लीटर हो गए हैं।

इस बढ़ोतरी पर अमूल ने कहा कि बढ़े हुए दाम सिर्फ 3 से 4 प्रतिशत की बढ़ोतरी है। जो फूड इंफेलेशन से भी कम है।

इसके अलावा दही के दामों में वृद्धि की गई है। लेकिन अभी तक कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है।

गौरतलब है कि वेरका मिल्क प्लांट ने पूरे पंजाब में दूध की बिक्री कीमत में 2 रुपये प्रति किलो बढ़ाने का फैसला किया है।

दूध की कीमतों में यह बढ़ौतरी 3 जून 2024 से लागू होगी। मिल्क प्लांट लुधियाना के महाप्रबंधक डा. सुरजीत सिंह भदौड़ ने बताया कि गर्मी के मौसम में दूध की खरीद कीमत बढ़ने के कारण यह बढ़ौतरी की गई है।