ऊना । राजवीर दीक्षित
(Motorcyclist’s Reckless Move Leads to Catastrophic Train Collision in Una) हिमाचल प्रदेश के ऊना जिले में बड़ा ट्रेन हादसा प्रकाश में आया है। दरअसल एक मोटरसाइकिल सवार राय मैहतपुर रेलवे स्टेशन के पास बाइक समेत रेलवे लाइन को क्रास कर रहा था। तभी सामने से ट्रेन को तेज रफ्तार से आता देख उक्त मोटरसाइकिल सवार मोटरसाइकिल को बीच पटरियों पर छोड़ साइड में हो गया और देखते ही देखते ट्रेन की चपेट में आने से बाइक चकनाचूर हो गई। हादसे के तुरंत बाद मोटरसाइकिल सवार मौके से फरार हो गया।
➡️ देखें Video: पंजाब के पुर्व कैबिनेट मंत्री मदन मोहन मित्तल ने 3 घन्टे तक थाना में बैठ कर सुलझाया मामला, जाने सारी जानकारी।
स्थानीय रेलवे पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने मोटर साइकिल का नंबर भी ट्रेस कर लिया है और उसके चालक की धर पकड़ के लिए तलाश जारी है।
जानकारी के मुताबिक गुरुवार शाम को दौलतपुर चौक से साबरमती एक्सप्रेस ट्रेन साबरमती बीजी के लिए जा रही थी। इस दौरान राय मैहतपुर रेलवे स्टेशन के पास एक मोटर साइकिल चलती ट्रेन से जा टकराई। ट्रेन से टकराकर उक्त मोटर साइकिल के परखचे उड़ गए और उसके पार्ट्स टूटकर रेल ट्रैक के आसपास बिखर गए।
➡️ ‘द टारगेट न्यूज’ के Video (वीडियो) चैनल से जुड़ने के लिए इस लाइन को Click करें। उसके बाद Like व Follow करें।
सूचना मिलने पर स्थानीय रेलवे पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और घटना के बारे में विस्तृत जानकारी जुटाई। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि रेलवे ट्रैक से आने जाने के लिए बिना फाटक के रास्ता बनाया गया था। अब पुलिस मामले की जांच कर रही है। बाइक चालक कौन है और कहां का रहने वाला है। पुलिस उसका पता लगा रही है।