नंगल। राजवीर दीक्षित
(Chandigarh Student Dies in Nangal Road Accident, Friend Injured)लुधियाना के दुगरी इलाके का 21 वर्षीय युवक शुक्रवार दोपहर आनंदपुर साहिब–नंगल नेशनल हाईवे (NH-503) पर एक दर्दनाक सड़क हादसे का शिकार हो गया। हादसा ब्रह्मपुर गांव के पास हुआ, जिसमें युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसके साथ जा रही सहपाठी गंभीर रूप से घायल हो गई।
➡️ हमारे Video चैनल को देखने के लिए इस Line को Click करें, Follow करें व Like करें। आपको Updates मिलते रहेंगे।
मृतक की पहचान देवांश धोंसी के रूप में हुई है, जो चंडीगढ़ स्थित स्वामी विवेकानंद इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी (SVIET) का छात्र था। पुलिस के अनुसार, देवांश अपनी कॉलेज की छात्रा सहपाठी सुहानी को हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले के ज्वाली इलाके छोड़ने जा रहा था।
Video देखें: श्री गुरु गोबिंद सिंह जी की तपोस्थली बिभोर साहिब में पहाड़ खिसका,50 मकानों पर बना खतरा
हादसे का कारण — खस्ता सड़क और गड्ढा
जानकारी के मुताबिक, हादसा उस समय हुआ जब देवांश NH-503 पर बने एक गड्ढे को संभाल नहीं पाया। मोटरसाइकिल फिसली और असंतुलित हो गई। तभी सामने से आ रहे एक ट्रक टैंकर ने उसे कुचल दिया। ज़ोरदार टक्कर से देवांश की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि सुहानी घायल हो गई।
स्थानीय लोगों ने घायल छात्रा को तुरंत नंगल सिविल अस्पताल पहुंचाया, जहां उसका इलाज जारी है।
Video देखें: डिप्टी कमिश्नर अमृतसर साक्षी साहनी IAS को रोक कर लोग कर रहे सम्मान।
पुलिस जांच शुरू, हाईवे की हालत पर सवाल
स्थानीय पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। अधिकारियों का कहना है कि प्रथम दृष्टया हादसे का कारण नंगल–चंडीगढ़ मार्ग की खस्ता हालत और गड्ढों से भरी सड़क प्रतीत हो रही है। इस हादसे ने एक बार फिर सड़कों की दयनीय स्थिति और हाईवे सुरक्षा पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।
Video देखें: खुल गए भाखड़ा डैम के गेट पानी का सैलाब आ गया डराने वाला वीडियो
⚠️ स्थानीय लोगों की मांग – हादसे के बाद क्षेत्र के लोगों ने प्रशासन से तुरंत हाईवे की मरम्मत, गड्ढों को भरने और भारी वाहनों की रफ्तार नियंत्रित करने के लिए सख़्त कदम उठाने की अपील की है।