द टारगेट न्यूज टीम
(New COVID Variant Triggers Fresh Alert)ब्रिटेन में अचानक बढ़े कोविड-19 मामलों ने एक बार फिर से वैश्विक चिंता बढ़ा दी है। कोरोना के नए वेरिएंट की दस्तक के बाद विशेषज्ञों ने चेताया है कि भले ही महामारी का असर पहले जैसा न हो, लेकिन यह खतरा अभी पूरी तरह खत्म नहीं हुआ है।
➡️ हमारे Video चैनल को देखने के लिए इस Line को Click करें, Follow करें व Like करें। आपको Updates मिलते रहेंगे।
‘द सन’ की रिपोर्ट के अनुसार, डॉ. सुज़ैन विली ने इस वेरिएंट को लेकर सतर्कता बरतने की सलाह दी है। जनवरी 2025 में जहां पॉजिटिविटी दर 2.2% थी, वहीं अप्रैल की शुरुआत में यह बढ़कर 4.5% तक पहुंच गई है। अस्पतालों में भी मरीजों की संख्या में 7% की वृद्धि दर्ज की गई है।
Video देखें: घर से काम पर निकली महिला के साथ हो गया “कांड”
वायरस के नए रूप, घटती इम्युनिटी और ठंड के चलते घरों में सीमित रहने की प्रवृत्ति को संक्रमण बढ़ने का कारण माना जा रहा है। वैज्ञानिकों का कहना है कि अब हमारे पास वैक्सीन और अनुभव दोनों हैं, लेकिन स्प्रिंग बूस्टर डोज़ जैसी सतर्कता ज़रूरी है, खासकर बुजुर्गों के लिए।
Video देखें: सावधानी हटी, दुर्घटना घटी, दिनदहाड़े हो गई वारदात।
डॉक्टरों ने लोगों को लक्षण दिखने पर आराम करने, मास्क पहनने, हाथों की सफाई रखने और भीड़ से बचने की सलाह दी है। यह नया उभार हमें याद दिलाता है कि थोड़ी सी लापरवाही दोबारा खतरे को बढ़ा सकती है।