driving license बनाने के नियम में बड़ा बदलाव, इस दिन से लागू होंगे नए ड्राइविंग नियम, क्या करना होगा आपको, पढ़ें

The Target News

नई दिल्ली । राजवीर दीक्षित

ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने की सोच रहे हैं तो आपके लिए बढिय़ा खबर है। 1 जून से ड्राइविंग लाइसेंस से जुड़े नए नियम लागू हो रहे हैं।

बता दें कि ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के लिए अब आरटीओ जाकर टेस्ट देने की जरुरत नहीं है।

आपको बता रहे हैं नए परिवहन नियम के बारे में जिसके तहत आरटीओ पर टेस्ट देने की आवश्यकता नहीं होगी।
अगर आप ड्राइविंग लाइंस बनवाने के लिए आनलाइन अप्लाई करने की सोच रहे हैं लेकिन आरटीओ में टेस्ट नहीं देना चाहते तो नो नए नियम से आपको आसानी हो जाएगी।

आरटीओ में टेस्ट देने से घबराने वाले लोगों के लिए सरकार ने अब इसे आसान बना दिया है।

अगर आप ड्राइविंग सीखना चाहते हैं और लाइसेंस पाना चाहते हैं लेकिन ड्राइविंग टेस्ट देने से घबराते हैं तो अब आपके पास एक नया आप्शन भी मिलेगा।

1 जून 2024 से आप भारत सरकार के मान्यता प्राप्त प्राइवेट संस्थानों में जाकर भी ड्राइविंग लाइसेंस टेस्ट दे सकते हैं।

नए नियम –

1. ड्राइविंग ट्रेनिंग सेंटर के पास कम से कम एक एकड़ भूमि होनी चाहिए। 4 व्हीलर ट्रेनिंग के लिए 2 एकड़ जमीन होनी जरुरी है।

2. इन ड्राइविंग स्कूल में टेस्टिंग के लिए भी सभी जरुरी मापदंड अपनाए जाने चाहिए।

3. ट्रेनर्स की बात करें तो उनके पास हाई स्कूल डिप्लोमा, कम से कम 5 साल का ड्राइविंग एक्सपीरियंस और बायोमीट्रिक व आईटी सिस्टम की जानकारी होनी चाहिए।

4. लाइट मोट व्हीकल्स (एएमवी) के लिए 4 हफ्तों में 29 घंटे की ट्रेनिंग जरुरी है। जिसमें 8 घंटे की थियरी और 21 घंटे की प्रेेक्टिकल ट्रेनिंग होनी चाहिए।

5. हेवी मोटर व्हीकल्स (एचएमवी) 6 हफ्तों में 38 घंटे की ट्रेनिंग होनी जरुरी है। जिसमें से 8 घंटे थियरी और 31 घंटे प्रेक्टिकल ट्रेनिंग अनिवार्य है।

ड्राइविंग लाइसेंस के लिए लगने वाली फीस और चार्ज

  • -लर्निंग लाइसेंस (फार्म-3) -150 रुपये
  • -लर्निंग लाइसेंस टेस्ट फीस -50 रुपये
  • -ड्राइविंग टेस्ट फीस -300 रुपये
  • -ड्राइविंग लाइसेंस फीस -200 रुपये
  • -इंटरनेशनल ड्राइविंग परमिट फीस -1000 रुपये
  • -लाइसेंस में किसी और व्हीकल को एड कराने पर फीस -500 रुपये
  • -ड्राइविंग लाइसेंस रिन्यू कराने की पर फीस -200
  • -ड्राइविंग लाइसेंस में एड्रेस बदलाने पर फीस -200 रुपये

आपको बता दें कि ड्राइविंग लाइसेंस को बनवाने का तरीका पहले की तरह ही रहेगा। आप चाहें तो आनलाइन () या फिर आफलाइन जाकर अप्लाई कर सकते हैं।

1 जून 2024 से सरकारी क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय (आरटीओ) नए वावन नियमों को लागू किया जा रहा है।

नए नियम के तहत 18 साल से कम उम्र के शख्स को गाड़ी चलाने पर 25000 रुपये तक जुर्माना देना पड़ सकता है।

वहीं 18 साल से ज्यादा उम्र के लोगों के लिए यह 1000 से 2000 रुपये के बीच ही है।

नए नियम के तहत किसे देना पड़ेगा कितना जुर्माना?

  • -तेज स्पीक से ककार चलाने पर : 1000 से 2000 रुपये तक जुर्माना
  • -नाबालिग द्वारा गाड़ी चलने पर : 25 हजार रुपये तक जुर्माना
  • -बिना लाइसेंस कार चलाने पर : 500 रुपये का जुर्माना
  • -हेलमेट न पहनने पर : 100 रुपये जुर्माना
  • -सीट बेल्ट न पहनने पर: 100 रुपये का जुर्माना

इसके अलावा नए नियम के तहत 18 साल से कम आयु पर गाड़ी चलाने पर लाइसेंस रद्द होगा और 25 साल तक नया लाइसेंस नहीं मिलेगा।