रेल यात्रियों के लिए अहम खबर! टिकट बुकिंग के नियम में बड़ा बदलाव, इस दिन से लागू

नई दिल्ली । राजवीर दीक्षित

(Indian Railways Slashes Ticket Booking Window to Just 60 Days) फेस्टिव सीजन में ट्रेन टिकट की मारामारी के बीच रेलवे की तरफ से टिकट बुकिंग के नियम में बदलाव किया गया है। जानकारी के मुताबिक अब यात्री ट्रेन के प्रस्थान की तारीख से केवल 60 दिन पहले ही आईआरसीटीसी से टिकट बुक करा सकेंगे।

मौजूदा समय में एडवांस टिकट बुकिंग की अवधि 120 दिन की है। नए नियम के तहत इसे बदलकर 60 दिन यानी पहले से एकदम आधा कर दिया गया है।

यात्रियों की तरफ से लंबे समय से एडवांस टिकट बुकिंग के नियम को बदलने की मांग की जा रही थी। जिस पर अब रेलवे की तरफ से फैसला किया गया है।

➡️ सरपंच बनने का तरीका यह भी खूब रहा, वैसे कोई बता सकता है यह Video कहा कि है। इस Line को क्लिक करें

पहले से बुक किए गए टिकट पर किसी प्रकार का असर नहीं टिकट बुकिंग से जुड़ा नियम 1 नवंबर 2024 से लागू किया जाएगा।

पहले से बुक किए गए टिकट पर किसी तरह का असर नहीं होगा। आपको बता दें 1 नवंबर को दीवाली और 6 नवंबर को छठ पूजा के चलते रेलवे के सभी रूट पर टिकट बुकिंग को लेकर मारामारी मची हुई है।

➡️ शराब पीकर नंगल में पत्नी बच्चो की क्या कर दी हालत देखें Video. इस Line को क्लिक करें

रेलवे यात्रियों की तरफ से टिकट बुकिंग के नियमों में बदलाव को लेकर लंबे समय से मांग हो रही थी। यात्रियों की तरफ से आरोप लगाए जाते थे कि बुकिंग शुरु होने के साथ ही एजेंट पहले ही सीट बुक कर देते हैं। इससे असल यात्रियों को टिकट मिलने में परेशानी होती है।

विदेशी पर्यटकों के लिए नियमों में बदलाव नहीं

ताज एक्सप्रेस, गोमती एक्सप्रेस आदि जैसी कुछ दिन के समय की एक्सप्रेस ट्रेनों के मामले में कोई बदलाव नहीं होगा। जिनमें अग्रिम आरक्षण के लिए कम समय-सीमा वर्तमान में लागू है। विदेशी पर्यटकों के लिए 365 दिन की सीमा के मामले में भी कोई बदलाव नहीं होगा।

खाने की क्वालिटी की निगरानी के लिए एआई लैस कैमरे लगाए

इस बीच भारतीय रेलवे अपने सिस्टम और प्रोसेस में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) को शामिल करने की तरफ तेजी से आगे बढ़ रहा है।

रेलवे ने पहले ही लिनन और खाने की क्वालिटी की निगरानी के लिए एआई लैस कैमरे लगाए हैं। रेलवे मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि हमने ट्रेनों की आक्यूपेंस की जांच के लिए एआई माडल की पुष्टि की। इससे यह पता लगाया गया कि ट्रेन में कितनी सीटें खाली हैं।