The Target News
नंगल । राजवीर दीक्षित
मशहूर कारोबारी परिवार व नंगल नगर कौंसिल के पूर्व पार्षद व सीनियर कांग्रेसी नेता राज खन्ना के बड़े भाई ओम खन्ना का आज लंबी बिमारी के बाद निधन हो गया।
ओम खन्ना समाजसेवा के साथ साथ लंबे समय तक कांग्रेस पार्टी के साथ जुड़े रहे है। परिवारिक सूत्रों के अनुसार उनका अंतिम संस्कार कल यानि बुधवार को दोपहर 11 बजे नंगल में किया जाएगा।
ओम खन्ना जी के निधन पर कैबिनेट मंत्री हरजोत सिंह बैंस, नगर कौंसिल के चैयरमेन संजय साहनी, संदीप मित्तल गोलडी, राज सिंह नंगल, डॉ रविंदर दिवान, टिक्का यशवीर चंद, अशोक सैनी, अशोक स्वामीपुर, राजेन्द्र शर्मा आदि ने परिवार के साथ दुख प्रकट किया है।